Youtube Par Photo Kaise Upload Kare : हेल्लो दोस्तों स्वागत है हमारे आज के नए पोस्ट की जानकारी में , आज मै आपको बताने वाला हूँ कि आप अपना फोटो अपने Youtube Channel पर कैसे लगा सकते है , और अगर आपके Youtube चैनल पर पांच सौ सब्स्क्रिबर हो गये है या नहीं हुए है तो आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है , क्योंकि इस समय Youtube Channel को लेकर Youtube Team ने सभी Youtube Creater के लिए बहुत सारे नए नियम ख़तम कर दिए है जीसमे की आपका Youtube Par Photo लगाने से सम्बंधित है . आइये जानते है Youtube Par Photo Kaise Upload Kare की पूरी जानकारी .

Youtube Channel Kaise Banaye Mobile Se ?
Youtube Channel Kaise Banaye Full Process ?
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं : दोस्तों आइये आज आपको नए तरीके से सबसे आसान तरीके से Youitube Channel को कैसे बनाना है इसकी जानकारी डेटा हूँ , आप से अनुरोध है इस पोस्ट की जानकारी को शुरू से अंत तक पढ़िएगा तभी आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते है .
- सबसे पहले आपको एक नया जीमेल आईडी बनाना होगा .
- जीमेल आईडी बनाने के बाद अपने मोबाइल में Gmail एप्प में लॉग इन कर लेना है .
- उसके बाद आपको यूट्यूब चैनल बनाने के लिए मोबाइल में Youtube एप्लीकेशन को ओपन करना होगा .

- उसके बाद Youtube एप्प में सबसे ऊपर में अपने नाम या फोटो पर क्लिक कर देना है .
- अब आपको Your Channel पर क्लिक कर देना है .

- आगे एक नया इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा , यहाँ पर आपको एक पेंसिल देखने को मिलेगा इस पर क्लिक कर देना है .
- अब आगे के पेज में अपने चैनल का नाम , हैंडल का नाम और अपने चैनल के बारे में डिस्क्रिप्शन एक एक करके लिख देना है .

- और ऊपर में दिए गये कैमरा पर क्लिक करके अपने चैनल का लोगो और चैनल का आर्ट या बैनर लगा सकते है .
- इस तरह से आपका चैनल बन जायेगा .
Youtube Par Photo Kaise Lagaye ?
यूट्यूब चैनल पर फोटो कैसे लगाएं : दोस्तों उम्मीद करता हूँ ऊपर में बताये गए तरीका से अपना नया Youtube Channel बना लिया होगा , अगर कोई चीज समझ में न आया हो तो नीचे कमेंट करके पूँछ सकते है , दोस्तों आपको बतादे जब आप अपना चैनल बना लेते है उसके बाद ही अपने चैनल पर अपना फोटो , अपने चैनल का लोगो और अपने चैनल का बैनर लगा सकते है , दोस्तों पहले Youtube Channel पर फोटो लगाने के लिए 500 सब्सक्राइबर की आवश्यकता पड़ती थी , लेकिन अब ऐसा नहीं है बदलते समय के अनुसार ये नियम ख़तम कर दिया गया है , अब आप तुरंत चैनल बनाकर Youtube पर फोटो लगा सकते है .
Youtube Channel पर फोटो Upload कैसे करें ?
यूट्यूब पर खुद की फोटो अपलोड कैसे करें : दोस्तों यूट्यूब पर खुद की फोटो अपलोड करने के लिए मेरे द्वारा बताये गए तरीको का फालो करना होगा , तभी आप अच्छे से अपना फोटो , पोस्ट और पूल लाग सकते है .
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपेन करना होगा .
- इसके बाद ऊपर में दाहिने तरफ अपने नाम/फोटो/लोगो पर क्लिक करना होगा .
- उसके बाद आगे आपको Your Channel पर क्लिक करना होगा .
- अब यहाँ पर आपको Community पर क्लिक करना है .
- अब नीचे में आपको प्लस + वाले बटन पर क्लिक करना होगा .
- आगे आपको Create a Post लिखा मिल जायेगा ऊपर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद यहाँ आपको तीन तरह का आप्शन दिख रहा होगा , आपको सिर्फ Text लिखा है ऊपर क्लिक कर देना है .
- आगे के पेज में आपको यहाँ कुछ लिखना है , जिस कारण से आप फोटो अपलोड करना चाहते है .
- नीचे आपको दो आप्शन दिख रहा होगा , आपको दुसरे वाले पर क्लिक कर देना है .
- अब यहाँ पर आप जो फोटो डालना चाहते है उसको सेलेक्ट कर लेना है , आप एक बार में पांच फोटो डाल सकते है .
- अंत में सबसे ऊपर Post लिखा मिल जायेगा , उसपर आपको एक बार क्लिक कर देना है .
- इस तरह से आपका फोटो यूट्यूब चैनल पर अपलोड हो जायेगा .
यूट्यूब पर फोटो अपलोड करने के फायदे क्या है ?
- Youtube पर फोटो अपलोड करके आप अपने सब्सक्राइबर्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर सकते हैं .
- ऐसा करके आपके सब्सक्राइबर्स, आपकी दैनिक गतिविधियों के बारे में बेहतर तरीके से जान सकते हैं .
- आप अपनी तस्वीर के अलावा कोई ऐसी तस्वीर अपने सब्सक्राइबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं जिसे देखने के लिए वह बेहद उत्साहित हो .
- आजकल लोगों में प्रसिद्धि हासिल करने का काफी ज्यादा क्रेज होता है ऐसे लोग यूट्यूब पर फोटो अपलोड करके खुद को पॉपुलर कर सकते .
- डेली Youtube पर फोटो अपलोड करने से आपके चैनल पर Subscriber और Views बढेंगे .
- outube पर फोटो अपलोड करने पर आपके चैनल पर बूस्ट मिलेगा , जिसके कारण आपके चैनल को ग्रो होने से कोई नहीं रोक पायेगा .
– यह जानकारी विडियो में देखने के लिए नीचे में क्लिक करें –
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज की जानकारी Youtube Par Photo Kaise Upload Kare से कुछ नया सीखें होंगे , अगर मेरे द्वारा बताये गए पोस्ट की जानकारी से सम्बंधित कोई आपका स्सवल या सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट करके पूँछ सकते है , इस जानकारी कम्युनिटी पोस्ट कैसे डालें को अपने परिवार , मित्र के साथ शेयर करना न भूलें , आज की जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट में अपनी राय जरूर हमसे साझा करें .
One Plus Earbuds पर मिल रहा है भरी छूट 76% जल्दी से ख़रीदे
hay doston kaise ho
aap kaise ho bhai
Hello sir