Whatsapp Se Pan Card Kaise Nikale : अब आप अपने व्हात्सप्प पर ही अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे – पैन कार्ड , आधार कार्ड , राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , दसवी और बारहवीं की मार्कशीट , अन्य बहुत सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स को घर बैठे अपने व्हात्सप्प पर मंगवा सकते है और उसे आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है , इस तरीको को जानने के लिए आज के पोस्ट “Whatsapp Se Pan Card Kaise Nikale” को पूरा पढना पड़ेगा .
जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने व्हात्सप्प पर इन सभी डाक्यूमेंट्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते है और जहाँ चाहे वहां लगा सकते है , इससे आपको अब कहीं अपने साथ अपने डाक्यूमेंट्स को ले जाने की आवश्यकत नहीं है आप मोबाइल से सभी डाक्यूमेंट्स को निकल सकते है .
How To Download Pan Or DL On Whatsapp – Overview
Name Of The Application | Whatsapp App |
Name Of The Post | Whatsapp Se Pan Card Kaise Nikale |
Update | Digilocker Service Available On WhatsApp App |
Mode | Online |
Requirments | Aadhaar Link Mobile Number For OTP Verufication |
Details Information about How To Download Pan Or DL On Whatsapp | Please Read Full Information |
बिना किसी एप्प के डाउनलोड करे पैन ,आधार और ड्राइविंग लाइसेंस चुटकियों में – How To Download Pan Or DL On Whatsapp – जाने क्या है पूरी रिपोर्ट
आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको कुछ नया सिखाने को मिलेगा जैसा की आप सब जानते होंगे आज के समय में लोग मोबाइल के उपयोग करके क्या कुछ नहीं कर रहे है , इस पोस्ट How To Download Pan Or DL On Whatsapp के माध्यम से आज आपको व्हात्सप्प एप्प के माध्यम से सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स कैसे डाउनलोड करना है उसके बारे में विस्तृत जानकारी मिलने वाली है .
साथ में आपको पूरा प्रोसेस यहाँ पर बताने वाला हूँ जिससे आप इस पोस्ट How To Download Pan Or DL On Whatsapp के माध्यम से अपने सभी डाक्यूमेंट्स जैसे – आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , अपनी सभी मार्कशीट और सर्टिफिकेट , हेल्थ कार्ड , मृत प्रमाण पत्र , जनम प्रमाण पत्र , आदि दस्तावेजों को व्हात्सप की मदद से आसानी से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में रख सकते है .
Step By Step Full Process Of How To Download Pan Or DL On Whatsapp
आज के पोस्ट के माध्यम से स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस हम जानने वाले है कि कैसे व्हात्सप्प एप्प की मदद से अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड और चेक कर सकते है , आइये जानते है क्या है पूरा प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम से –
- How To Download Pan Or DL On Whatsapp के लिए आपको सबसे पहले इस दिए गए मोबाइल नम्बर – +91 90 13 15 15 15 को अपने मोबाइल में सेव कर लेना होगा .
- अब अपने व्हात्सप्प एप्प को ओपन करके सबसे पहले रिफ्रेश करना होगा जिससे वह आपके कांटेक्ट में आ जायेगा .
- व्हात्सप्प एप्प को रिफ्रेश करते ही आप को “My Gov Help Desk” नाम दिख जायेगा .
- अब यहाँ पर आपको चैट बॉक्स में Hi लिख कर Send करना होगा .
- अब यहां पर आपको बताना होगा कि, आपका पहले से कोई Digilocker अकाउंट है या नहीं,अगर नहीं है तो आपको नहीं/No वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा .
- क्लिक करने के बाद आपको अपने आधार कार्ड नंबर को टाईप करके भेजना होगा जिसके बाद आपको OTP Verification करना होगा .
- आपके सामने आपके सभी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी .
- आपको जिस डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड करना चाहते है उस नम्बर को डाल कर send कर देना है , उदाहरण के लिए 1 .पैन कार्ड .
- इस तरह से आप कुछ ही सेकेंड्स में, आपको वो दस्तावेज मिल जायेगा जिसे आप डाउनलोड करना या प्रिंट करना चाहते है .
Conclusion
इस पोस्ट Whatsapp Se Pan Card Kaise Nikale के माध्यम से आज हमने आपको बताया कि आप कैसे अपने व्हात्सप्प का उपयोग करके अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को सेकंडो में डाउनलोड कर सकते है , आप किसी भी डाक्यूमेंट्स को जब चाहें तब व्हात्सप्प की मदद से अपने डाक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते है और जहाँ चाहे वहां पर लगा सकते है , इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे पूँछ सकते है .
इसे भी जाने : 2024 में Digilocker Account Kaise Banaye – डिजिलॉकरअकाउंट बनाने का सबसे आसान तरीका
हमें आशा और पूर्ण विस्वास है की आज के पोस्ट How To Download Pan Or DL On Whatsapp की जानकारी आपको बेहद पसंद आयी होगी , इस पोस्ट को आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचना आपका काम है , जिससे आप जैसे अन्य लोग भी इस तरीको को जान सके और अपना डाक्यूमेंट्स व्हात्सप्प एप्प की मदद से डाउनलोड कर पायें .
FAQs – Whatsapp Se Pan Card Kaise Nikale?
प्रशन : WhatsApp पर PAN कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
उत्तर : व्हात्सप्प पर पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप MyGovHelpdesk की मदद ले सकते है जिसका मोबाइल नम्बर – 9013151515
प्रशन : WhatsApp पर PAN कार्ड भेजने का तरीका?
उत्तर : व्हात्सप्प्प पर पैन कार्ड भेजने के लिए आप अपने मोबाइल की डाक्यूमेंट्स गैलरी से अपने डाउनलोड किये गए पैन कार्ड को किसी को भेज सकते है .
प्रशन : WhatsApp पर PAN कार्ड कैसे शेयर करें?
उत्तर : व्हात्सप्प पर पैन कार्ड शेयर करने के लिए आपके मोबाइल फ़ोन में पहले से डाउनलोड होना चाहिए उसके बाद ही आप अपने पैन कार्ड को किसी के साथ शेयर कर सकते है .
प्रशन : WhatsApp पर Aadhaar कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
उत्तर : व्हात्सप्प पर अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप MyGovHelpDesk जिसका मोबाइल नम्बर – 9013151515 है की हेल्प ले सकते है .
प्रशन : WhatsApp पर Aadhaar कार्ड भेजने का तरीका?
उत्तर :आप MyGovHelpDesk जिसका मोबाइल नम्बर – 9013151515 है की हेल्प ले सकते है , व्हात्सप्प चैट बॉक्स में Hi लिख कर भेजे , दिए गए लिट् में से आधार को सेलेक्ट करें , और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें .
प्रशन : WhatsApp पर Aadhaar कार्ड कैसे शेयर करें?
उत्तर : पहले से अगर आपके मोबाइल में आधार रखा होगा तभी आप दुसरे के साथ शेयर कर सकते है .