Voter ID Card Track Kaise Kare : दोस्तों इस वर्ष 2024 में भारतीय आम चुनाव होने वाला है और इसकी तारीख भी निश्चित हो चुकी है आपको बता दें अबकी बार भारतीय आम चुनाव शुक्रवार 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक सभी राज्यों में सात चरणों में समाप्त होने वाला है और भारतीय आम चुनाव 2024 का रिजल्ट 4 जून को आ जायेगा . ऐसे में अगर आपने अपना नया वोटर आईडी का आवेदन किया है .
या फिर पुराने वोटर आईडी कार्ड में कुछ संशोधन कराया है तो इस पोस्ट Voter ID Card Track Kaise Kare के माध्यम आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सकते है , जिससे आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का स्तिथि की जानकारी मिल जाएगी कि आपका नया वोटर आईडी कार्ड या संशोधन वोटर आईडी कार्ड किस दिन और कितने दिन में मिलने वाला है . इसलिए आपको यह जानकारी शुरू से अंत तक पढना होगा , जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके .
घर बैठे अपने मोबाइल से Voter ID Card Track Kaise Kare?
आज की जानकारी बहुत ही खास है उन लोगों के लिए जिन्होंने अभी हाल ही में अपना नया वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है या फिर अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड में कोई भी संशोधन जैसे – नाम , पिता का नाम , माता का नाम , पता , मोबाइल नम्बर , फोटो के लिए आवेदन किया है तो आप इस जानकारी के माध्यम से घर बैठे ही अपने मोबाइल से इसकी जांच कर सकते है .
इसे भी पढ़ें : Aadhar Card Kaise Download Kare – आधार कैसे डाउनलोड करें
Voter ID Card Track Kaise Kare के लिए आपके पास रेफरेंस नम्बर होना जरूरी है , यह रेफरेंस नम्बर आपको वोटर आईडी आवेदन करने के दौरान मिला होगा , और यह आपके मोबाइल नम्बर पर मैसेज भी आया होगा , आपको इसकी मदद से नीचे में दिए गए प्रोसेस को अपना कर वोटर आईडी कार्ड को ट्रैक कर सकते है .
Voter ID Card Track Kaise Karen – Overview
Objective : | Voter ID Card Apply / Correction |
Mode : | Online Through Website / App |
Today Topic : | Voter ID Card Track Kaise Kare |
Official Website : | https://voters.eci.gov.in/ |
Updates : | Letest Update |
Election Date 2024 : | 19 April To 1 June |
Election Result Date 2024 : | 4 June 2024 |
अब घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड को ट्रैक करें – Voter ID Card Track Kaise Kare?
आज के हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आपके सभी सवालों का जबाब मिल जायेगा जिसमे कि सबसे पहला सवाल वोटर आईडी कार्ड को ट्रैक करने को लेकर है , बहुत से लोग को नहीं पता होता है इसके बारे में अगर आप मेरे इस पोस्ट की जानकारी को अच्छे से पढ़ लेंगे तो आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस ट्रैक करने में कोई समाश्या नहीं आने वाली है , आप अपने मोबाइल से घर पर ही बहुत ही आसानी से यह काम कर सकते है .
इसे भी जाने : How to Update Pan Card Details Online – Pan Card में गलत हो गया नाम, पता या जन्मतिथि तो Online कर सकते हैं अपडेट
आपको बता दें अगर आप किसी का नया वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते है वो भी कर सकते है , या फिर अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में किसी भी गड़बड़ी को ऑनलाइन माध्यम से सुधार सकते है . ये सभी काम तब कर पाएंगे जब आप ध्यान पूर्वक आज के पोस्ट की जानकारी को पढेंगे .
जाने किस तरह से कर सकते है अपने वोटर आईडी कार्ड को ट्रैक – Step By Step Process Of Voter ID Card Track Kaise Kare?
अगर आपने नए वोटर आइडी वार्ड का आवेदन किया है या फिर अपने वोटर आईडी कार्ड को संशोधन के लिए आवेदन किया है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करके वोटर आईडी कार्ड को ट्रैक कर सकते है .
- सबसे पहले आपको वोटर आईडी कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट – https://voters.eci.gov.in/ पर आ जाना होगा .
- उसके बाद आपको दाहिने तरफ SERVICES का सेक्शन में Track Application Status पर क्लिक कर देना होगा .
- उसके बाद आपको यहाँ पर अपना एक अकाउंट बना लेना होगा , उसके लिए आपको SIGN UP बटन पर क्लिक करके बना लेना होगा .
- फिर से अपने लॉग इन और पासवर्ड से लॉग इन कर लेना होगा . आपके सामने इसका डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा .
- यहाँ पर बायें तरफ Track Application Status पर पुनः क्लिक कर देना है .
- अब यहाँ पर आपको दिए गए बॉक्स में अपना एप्लीकेशन रेफरेंस नम्बर , दर्ज कर देना होगा .
अंत में प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना होगा , आगे आपके एप्लीकेशन की विस्तार में जानकारी ओपन हो जाएगी , जहाँ पर आपका एप्लीकेशन किस लेवल पर है और क्या हो रहा है सभी जानकारी मिल जाएगी .
सारांश/Conclusion :
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको आज की जानकारी Voter ID Card Track Kaise Kare , वोटर आईडी कार्ड ट्रैक कैसे करें आपको बेहद पसंद आयी होगी , आज के जानकारी में हमने आपको विस्तारपूर्वक वोटर आईडी कार्ड ट्रैक कैसे करना है उसके बारे में बताया है , ऊपर में दिए गये सभी जरूरी स्टेप्स को फोलो करके अपने नए आवेदन किये गए वोटर आईडी कार्ड या पुराने संशोधित वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सकते है , और आप यहीं से अपने वोटर आईडी कार्ड को पीडीएफ में भी डाउनलोड कर सकते है . धन्यवाद !
Related Searches :
Voter id download,Voter ID Card Check online,Voter ID Track Status,voter id card online apply,Voter ID Search by name,NVSP Track Status,Voter id card,nvsp.in login