Samuhik Vivah Online Registration : हर साल भारत देश के सभी राज्यों में जिलेवार सभी गरीब आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए यह योजना चलायी गयी है , इस योजना से हर साल लाखों बहन – बेटियों का विवाह इस योजना के तहत किया जाता है . अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आज के पोस्ट Samuhik Vivah Online Registration के माध्यम से इसकी सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी आप सभी को बताने वाला हूँ .
अगर आपके घर में अविवाहित बहन – बेटी है और आप के घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है तो आपको इस योजना का लाभ आवश्य लेना चाहिए क्योंकि सरकार की तरफ से सभी गरीब परिवार को शादी विवाह में आर्थिक मदद मुहैया कराती है और साथ में दूल्हा – दुल्हन को कपडा , वर्तन की भी सहायता करती है .
Samuhik Vivah Yojna Kya Hai Full Details? सामूहिक विवाह योजना संक्षिप्त विवरण
Samuhik Vivah Yojna के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा निर्धनता में जीवन यापन करने वाले जरूरतमन्द/निराश्रित परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं व विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करते हुए उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यताओं, रीति-रिवाजों व परम्पराओं के अनुसार भव्य कार्यक्रम में विवाह सम्पन्न कराया जाता है .
इसे भी जाने : 2024 में New Voter id Online Apply Kaise Kare – नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं
Samuhik Vivah Yojna के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा प्रति युगल धनराशि रू0 51,000/- खर्च की जाती है, जिसमें से धनराशि रू0 35,000/- कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली व गृहस्थी की स्थापना हेतु उसके बैंक खाते में भेजी जाती है एवं धनराशि रू0 10,000/- की उपहार सामग्री वर-वधू को प्रदान की जाती है तथा धनराशि रू0 6,000/- समारोह के आयोजन करने में व्यय किये जाते हैं .
कैसे करें Samuhik Vivah Online Registration – Overview
Today Article Name : | Samuhik Vivah Online Registration |
Samuhik Vivah Yojna State : | All State |
Name Of Scheme : | Samuhik Vivah Yojna |
Aim Of Scheme : | जरूरतमन्द/निराश्रित परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं व विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता |
BDT Of Samuhik Vivah Scheme : | रू=51,000/ |
Apply Mode : | Online |
Official Website : | https://cmsvy.upsdc.gov.in/ |
सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Step By Step Process Of Samuhik Vivah Online Registration?
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस पोस्ट की जानकारी को शुरू से अंत तक पढ़ें और सभी जरूरत मंद परिवार तक इस योजना के बारे में पहुचाये , ताकि इस योजना से लाभ उन तमाम गरीब बहन – बेटी की शादी हो सके जिनको इस Samuhik Vivah Yojna की जरूरत है . उदाहरण के लिए मैंने यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य के लिये बताया हूँ .
- Samuhik Vivah Yojna में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
- चाहे तो आप यहाँ पर क्लिक करके सीधे Samuhik Vivah Yojna की वेबसाइट पर पहुँच सकते है .
- अब आपके सामने “समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश” की वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा .
- ऊपर में मेनू बार में “आवेदन करें” लिखा होगा आपको उसपर क्लिक कर देना होगा .
- अब आपको कन्या पक्ष(दुल्हन) का आधार नम्बर , नाम , जन्मतिथि और मोबाइल नम्बर लिखना होगा .
- उसके नाचे में वर पक्ष (दूल्हा) का आधार नम्बर , नाम , जन्मतिथि और मोबाइल नम्बर लिखना होगा .
- नीचे दिए गए बॉक्स पर टिक करके Verify बटन पर क्लिक कर देना होगा .
- उसके बाद आगे आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जायेगा , उसमे पूछे जाने वाली सम्पूर्ण जानकारी को अच्छे से सावधानी पूर्वक भर कर फॉर्म को Submit कर देना होगा .
सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Eligibility Criteria)?
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ आवश्यक योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria) तय किये हैं जिसके आधार पर इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा –
- कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों.
- कन्या / कन्या के अभिभावक निराश्रित, निर्धन तथा जरूरतमन्द हों.
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम रू0 2,00,000/- तक हो.
- विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है तथा वर की आयु भी विवाह की तिथि को 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी हो.
- आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होंगे.
- कन्या अविवाहित हो अथवा विधवा, परित्यक्ता / तलाकशुदा जिसका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो, का पुनर्विवाह किया जाना हो.
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
- विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी.
Samuhik Vivah Yojna के लाभ / विशेषताएं :
- सामूहिक विवाह योजना, प्रदेश के सभी राज्य के गरीब परिवारों के विवाह योग्य युगलों के लिए सामूहिक विवाह योजना है.
- सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन नगरीय निकाय (नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर निगम), क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत एवं जनपद स्तर पर जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण / नियंत्रण में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा कराया जाता है.
- राज्य के ऐसे सभी परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर, निर्धन एवं जरूरतमन्द हैं, इसका लाभ ले सकेंगे.
- गरीब परिवार के युगलों के विवाह हेतु वैवाहिक उपहार सामग्री यथा- कपड़े, चांदी की बिछिया व पायल, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कूकर, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट एवं दीवार घड़ी आदि प्रदान की जाती है.
- इस योजना के अन्तर्गत गरीब परिवार के युगलों की कन्या को राज्य सरकार द्वारा धनराशि रू0 35,000/- उसके बैंक खाते में अन्तरित की जाती है.
- सामूहिक विवाह योजना का लाभ राज्य के गरीब परिवार की विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला भी प्राप्त कर सकती हैं .
- सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी धर्मों, समुदायों व वर्गों को लाभ प्रदान किया जाता है.
सारांश/Conclusion :
हम उम्मीद करते है आज के पोस्ट Samuhik Vivah Online Registration की जानकारी से आप कुछ नया सीखे होंगे , अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव देना चाहते है तो नीचे बने कमेंट बॉक्स से कमेंट करके पूँछ सकते है . हम आपके सवालों का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे , आज की जानकारी में इतना ही मिलते है किसी नए जानकारी के साथ तब तक के लिए अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें धन्यवाद !
Related Searches :
samuhik vivah online registration,samuhik vivah yojana,samuhik vivah up,samuhik vivah online up,Samuhik vivah eligibility,Samuhik vivah status,mukhyamantri samuhik vivah yojana,samuhik vivah portal.सामूहिक विवाह में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है?,मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का फॉर्म कैसे भरें?,सामूहिक विवाह कब है 2024 MP?,सामूहिक शादी की डेट कब है?,मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कितना पैसा मिलता है?,सामूहिक विवाह में कितने पैसे मिलते हैं?,सामूहिक विवाह का फॉर्म कैसे भरे?,क्या हम भारत में विवाह ऑनलाइन पंजीकृत कर सकते हैं?,up samuhik vivah yojana online registration,samuhik vivah registration,सामूहिक विवाह रजिस्ट्रेशन 2024 up,सामूहिक विवाह रजिस्ट्रेशन 2023 up,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना फॉर्म pdf,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2023,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024,cmsvy.upsdc.gov.in 2024,