Sahara Refund Apply Online Kaise Kare : दोस्तों अगर आपने भी अपना पैसा सहारा इंडिया में लगाया है और अभी तक अपना पैसा नहीं वापस पाये है तो आपके के लिए बहुत ही अच्छी खबर है . केंद्र सरकार ने सहारा में स्कीम के तहत जो – जो लोग अपना कीमती रुपया इसमें इन्वेस्ट या निवेश किया था उनका मूल धन वापस कर रही है .

भारत देश के गृहमंत्री अमित शाह जी इस पर बहुत बड़ा लिया है जिससे आम लोगों का सहारा में स्कीम के तहत निवेश किया गया पैसा उन तक जल्द से जल्द पहुँच जाये . सहारा का पैसा सरकार ने एक “सहारा रिफंड पोर्टल” लांच किया है , जिस पर आपको ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करना होगा .
क्या है सहारा रिफंड पोर्टल (What is Sahara Refund Portal)?
सहारा रिफंड पोर्टल के निवेशकों के लिए यह “सहारा रिफंड पोर्टल” लॉन्च किया गया है, “सहारा रिफंड पोर्टल” के जरिए उन लोगों का पैसा वापस मिल जाएगा, जिन्होंने सहारा की योजनाओं में पैसा लगाया था और उसकी अवधि पूरी हो चुकी है अथवा नहीं हुई है .
तो इस पर सरकार ने ये पोर्टल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार ही “सहारा रिफंड पोर्टल” लॉन्च किया है . ताकि उन सभी सहारा इंडिया परिवार में निवेश किये गए लोगों का पैसा उनके सीधे बैंक खाते में आ सके .
Sebi Sahara Refund Online Apply Kaise Kare?
दोस्तों आप में से बहुत लोगों का पैसा सहारा इंडिया परिवार में कहीं न कहीं जरूर रुका होगा अगर आप अपना पैसा सच में वापस पाना चाहते है तो आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट के जरिये जाननी पड़ेगी , दोस्तों आप सब जानते ही होंगे लोगों की पूँजी कमाई सालो से सहारा में पड़ी हुई है .
यह भी जाने – Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen – मोटरसाइकिल का चालान कैसे चेक करें
भारत सरकार ने इस पर बहुत बड़ा कदम उठाया है , आप सब के लिए सरकार ने “सहारा रिफंड पोर्टल बनाया गया है जिस पर आप जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है और फिर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके अपना आगे की जानकारी भरनी पड़ेगी और साथ में अपने कुछ डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे .
Sahara Refund Ke Liye Jaroori Documents?
दोस्तों सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स लगेंगे जो की सहारा रिफंड पोर्टल पर स्कैन करके अपलोड करना होगा , और आपको बता दूं जिसने सहारा में निवेश किया है उसी के डाक्यूमेंट्स लगेंगे . आइये जानते है सहारा का पैसा वापस पाने के लिए कौन – कौन सा डाक्यूमेंट्स लगेगा –
- सहारा ने निवेश किये गए बांड या रसीद
- निवेशक का आधार कार्ड
- निवेशक का मोबाइल नम्बर – आधार से लिंक होना चाहिए .
- निवेशक का बैंक खाता – खाता आधार से लिंक होना चाहिए .
- निवेशक का पैन कार्ड – यदि 50,000 से ज्यादा है .
Online Sahara Refund Ke Liye Registration Process?
दोस्तों सहारा में जमा पैसा वापस पाने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा , यह काम आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है , नीचे मै आप सब के लिए स्टेप बाई स्टेप पूरा तरीका अच्छे से बताया हुआ है आप इसको देख कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप से सहारा रिफंड पोर्टल – https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाना होगा .
- चाहे तो आप यहाँ पर क्लिक करके सीधे सहारा रिफंड पोर्टल पर जा सकते है .

- सहारा रिफंड पोर्टल की वेबसाइट पर पहुँचने पर आपको मेनू के बगल में Depositer Registration/जमाकर्ता पंजीकरण लिखा मिल जायेगा .
- आपको उस पर क्लिक कर देना होगा .

- आगे के पेज में आपको अपने आधार नम्बर का अंतिम चार अंक और आधार से लिंक मोबाइल नम्बर भर कर Get OTP/ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक कर देना है .
- आगे आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर OTP/ओटीपी आया होगा उसको दिए गए बॉक्स में भर कर वेरीफाई कर लेना है .
- आगे में दिए गए सारी जानकारी अच्छे से भर देना है .
- जो डाक्यूमेंट्स आपसे अपलोड करने के लिए कह रहा है उसको अपलोड कर दें .
- अंत में जब पूरा फॉर्म भर जायेगा उसकी पीडीएफ निकल कर अपने पास रख ले .
सब कुछ स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन फॉर्म भरने के 45 दिन के अन्दर आपका पैसा दिए गए खाते में आ जायेगे .
Sahara Refund Ke Liye Apply Koun Kar Sakta Hai?
दोस्तों सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए सहारा के चार सोसायटी में पैसा लगाने वाले निवेशकों को लाभ होगा , सहारा की चार सोसायटी के वैध जमाकर्ता इस “सहारा रिफंड पोर्टल की मदद से आवेदन कर सकेंगे और अपना रिफंड पा सकेंगे .
- सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता .
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ .
- सहारायन सूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल .
- स्टार्ट मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद .
पोर्टल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 22 मार्च 2022 से पहले जिन जमाकर्ताओं ने सहारा के स्कीम में निवेश किया है, वो इस पोर्ट्ल के द्वारा रिफंड पा सकेंगे.
यह भी जाने – PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe – पीएम किसान की 14 किस्त
सारांश : दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Sahara Refund Apply Online Kaise Kare” उम्मीद करता हूँ आपको आज की जानकारी बेहद पसंद आयी होगी और आपके सवालों का जबाब भी मिल गया होगा , फिर भी अगर आपके मन में इस जानकारी Online Sahara Refund Ke Liye Registration Process,Sahara Refund Ke Liye Jaroori Documents,What is Sahara Refund Portal से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है आप हमसे पूँछ सकते है .
Sahara Refund Apply Online FAQs
सहारा इंडिया रिफंड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
सहारा रिफंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register पर जाएं , पहले रजिस्ट्रेशन करें फिर सहारा रिफंड पोर्टल पर पूरा फॉर्म भरे साथ में अपना जरूरी डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करें .
सहारा रिफंड क्या है?
सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमाकर्ताओं द्वारा निवेश किए गए पैसे को वापस करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 18 जुलाई को केंद्रीय सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) – सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है .
2023 में सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा?
निवेशकों को Sahara India Refund Form भरना होगा उसके बाद ही आपका पैसा 30 से 45 दिनों के अंदर ही है आपके खाते में भुगतान कर दिया जाएगा .
मैं सहारा बांड का दावा कैसे करूं?
SAHARA BOND REFUND का दावा करने के लिए आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा .
सहारा इंडिया का पेमेंट कब से शुरू होगा?
सहारा रिफंड का पेमेंट्स , सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने के उपरांत 30 से 45 दिनों के अन्दर पैसा आना शुरू हो जायेगा .