Online Voter ID Search Kaise Kare

Online Voter ID Card Search By Name – वोटर आईडी Search कैसे करें?

Online Voter ID Card Search By Name : 19 अप्रैल 2024 से लेकर 1 जून 2024 तक सात चरणों में लोक सभा का आम चुनाव 2024 होने वाला है और इस आम चुनाव 2024 का रिजल्ट भी 4 जून 2024 को घोषित हो जायेगा . ऐसे में आप एक सच्चे देश के नागरिक होने के कारण आपको भी इस लोक सभा के आम चुनाव में अपने पसंदीदा नेता व पार्टी के लिए वोट डालना होगा . उसके लिए आपके पास आपका वोटर आईडी कार्ड या मतदाता पहचान पत्र होना आवश्यक है .

Online Voter ID Card Search By Name
Online Voter ID Card Search By Name

क्योंकि इसके बिना आप वोट नहीं डाल सकते है , कभी कभी हम भूल जाते है है कि हमारा वोटर आईडी बना है या नहीं इसको पता करने के लिए आज के पोस्ट Online Voter ID Card Search By Name की जानकारी को आप ध्यान से पढना होगा . उसके बाद आप अपने वोटर आईडी कार्ड या मतदाता पहचान पत्र को पता कर सकते है कि बना है नहीं .

अपने मोबाइल से Online Voter ID Card Search By Name?

आपका वोटर आईडी कार्ड या मतदाता पहचान पत्र बना है या नहीं सबसे पहले उसको पता करना होगा , क्योंकि बहुत बार हमारा वोटर लिस्ट में नाम कर जाता है या फिर हम भूल से ऐसी जगह रख देते है कि आवश्यकता पड़ने पर हमको नहीं मिलता है . और अगर हमको इस आम चुनाव 2024 में वोट डालना है तो यह काम सबसे पहले कर लेना चाहिए . जिससे आपको आगे चल कर कोई दिक्कत न हो .

इसे भी जाने : Voter ID Card Track Kaise Kare – बिलकुल नए तरीके से जाने वोटर आईडी कार्ड ट्रैक कैसे करें

बाते करे आज की जानकारी Online Voter ID Search Kaise Kare की तो आप अपने वोटर आईडी कार्ड या अपने मतदाता पहचान पत्र को बहुत ही आसानी से सर्च कर सकते है , और इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर अकते है , जिसे बाद में आप इसका प्रिंटआउट निकल सकते है और यह बिलकुल मान्य है .

Online Voter ID Card Search By Name – Overviews

Official Website :  https://electoralsearch.in/
Today Topic :  Online Voter ID Card Search By Name
Mode : Online
Substance : Mobile , Laptop or Computer
About Topic :  Searching For Voter ID Card
Reason : General Election 2024

आपका नाम सूची में है या नहीं ऐसे पता करें – Step By Step Process For Online Voter ID Search Kaise Kare?

मतदाता सूची में आपका नाम सामिल है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आपको मेरे द्वारा बताये गए पूरे प्रोसेस के फोलो करना होगा , इसमें मैंने आपको विस्तारपूर्वक बताया है कि आप कैसे अपना नाम मतदाता सूची में सर्च कर सकते है . आइसे जानते है पूरा तरीका स्टेप बाई स्टेप –

  • Online Voter ID Search Kaise Kare के लिए सबसे पहले आपको मतदाता पहचान पत्र के अधिकारिक वेबसाइट – https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाना होगा .
  • मतदाता पहचान पत्र का मोबाइल एप्प भी डाउनलोड करके आप यह काम कर सकते है , यह गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जायेगा .
  • मतदाता पहचान पत्र की अधिकारिक वेबसाइट “मतदाता सेवा पोर्टल” पर आप यहाँ से सीधे क्लिक करके जा सकते है .
  • अब आपके सामने इसका डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा , यहं पर आपको कई सरे आप्शन दिख रहे होंगे आप अपने सुबिधा के अनुसार किसी एक आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है .
  • अगर आपके पास आपका वोटर आईडी कार्ड है तो “ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC” के सेलेक्ट करें , और सबंधित जानकारी को भर कर सर्च करें .
  • यदि आपके पास वोटर आईडी या मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो “विवरण द्वारा खोजें/ Search by Details” के आप्शन को क्लिक करें और सबंधित जानकारी को भर कर सर्च करें .
  • और अगर आपका मोबाइल नम्बर वोटर आईडी से लिंक है तो आप “मोबाइल द्वारा खोजें / Search by Mobile” को क्लिक करके अपना मोबाइल नम्बर भरकर सर्च कर लें .

इस तरह से आपका नाम पता चल जायेगा कि आपका वोटर कार्ड बना है या नहीं , अगर बना है तो यहाँ पर आपकी जानकारी खुल जाएगी और अगर नहीं बना होगा तो आपको यहाँ No Record Found का Massage दिख जायेगा . इसका मतलब आपको अपना नया वोटर आइडी के लिए पुनः रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा .

ऑनलाइन मतदाता सेवा पोर्टल पर अपना अकाउंट कैसे बनाये?

अगर आपको अपना नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते है या पुराने बने वोटर आईडी कार्ड में कोई संसोधन करना चाहते है या अपने वोटर कार्ड को पीडीएफ में ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है आदि तो आपको सबसे पहले अपना एक मतदाता सेवा पोर्टल पर अकाउंट बना होता है इसके उपरांत आप अपना और अपने परिवार के किसी भी सदस्य का वोटर आईडी सम्बंधित काम ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है .

  1. सबसे पहले आपको मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा .
  2. उसके बाद आप Sign Up के बटन पर क्लिक करना होगा .
  3. अपना मोबाइल नम्बर और दिया गया कैप्चा कोड डाल कर Continue बटन पर क्लिक करना होगा .
  4. आगे आपका पूरा नाम और पासवर्ड बना लेना है और Send OTO वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  5. मोबाइल पर आया छः अंक का OTP को भर कर Verify OTP पर क्लिक कर देना होगा .

इस तरह से आपका अकाउंट बन जायेगा , पुनः आपको अपने मोबाइल नबर और बनाये गए पासवर्ड से मतदाता सेवा पोर्टल पर लॉग इन कर लेना है . और उसमे दिए गए सम्बंधित जानकारी जैसे – नया वोटर आईडी के लिए आवेदन , वोटर आइडी डाउनलोड , वोटर आईडी का स्टेटस ट्रैक आदि आसानी से कर सकते है .

Conclusion/सारांश :

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज की जानकारी Online Voter ID Search Kaise Kare आपको बहुत ही लाभप्रद लगी होगी , आज हमने आज के पोस्ट के माध्यम से जाना कि हम अपना वोटर आईडी कार्ड या मतदाता पहचान पत्र कैसे और कहाँ सर्च कर सकते है , या मतदाता सेवा पोर्टल पर अपना अकाउंट कैसे बना सकते है आदि की जानकारी जानी . अगर आपके नाम में इस जानकारी वोटर आईडी Search कैसे करें? से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूंछ सकते है धन्यवाद !

Related Searches : 

voter id search by name,voter id card check online,voter id download,voter id card download with photo,voter id card online apply,voter id card online application form 6,check my name in voter list,national voter service portal,

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!