फास्टैग कहां से खरीदें,fastag apply online,fastag kaise banaye,how to use fastag in car,how to get fastag for car,fastag for car,how to get fastag sticker for car immediately,fast track vehicle registration,फास्टेग को गाड़ी में कैसे लगाएं.
Online Fastag Kaise Banaye – : दोस्तों आज की पोस्ट में हम लोग जानेगे फास्टैग कैसे लगायें और फास्टैग क्या होता है ,हमारे दैनिक जीवन में फास्टैग कार्ड का क्या महत्व है और भी इससे जुडी सभी जानकारी मै आपको इस पोस्ट Online Fastag Kaise Banaye में बताऊंगा , दोस्तों आप लोगों से अनुरोध है आप इस पोस्ट को कृपया पूरा जरूर पढ़ें तभी आप को अच्छे से समझ में आएगा कि फास्टैग कैसे बनता है और फास्टैग लेने के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें? .
Online Fastag Kaise Banaye (फास्टैग कैसे लगवाएं)
ऑनलाइन फास्टैग कैसे बनाएं : इन सभी बैंकों में जैसे सिंडिकेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और इक्विटास बैंक आदि शामिल हैं. और आप पेटीएम से भी FASTag खरीद सकते हैं. फास्टैग को किसी भी प्वाइंट ऑफ सेल (POS) लोकेशन पर जाकर बैंक से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है .

What is Fastag And its Benifits?
फास्टैग क्या है : दोस्तों टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होनेवाली परेशानियों का हल निकालने के लिए राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में सबसे पहले साल 2014 में शुरू की गई थी. जिसे धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजाओं पर लागू किया जा रहा है. फास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी. फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रूके अपना टोल प्लाजा टैक्स दें सकेंगे. आपको बस अपने वाहन पर फास्टैग लगाना होगा. आप ये टैग किसी आधिकारिक टैग जारीकर्ता या सहभागिता बैंक से खरीद सकते हैं.
Mobile Se Online Fastag Kaise Banaye
फास्टैग के लाभ और कार्य : दोस्तों आप के गाड़ी के सामने यह फास्टैग लगाया जाता है और इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी- RFID) लगा होता है. जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आ जाती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आते ही, आपके फास्टैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है और आप बिना वहां रूके अपना प्लाजा टैक्स का भुगतान कर देते हैं. वाहन में लगा ये टैग, आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना कार्य शुरू कर देगा. वहीं जब आपके फास्टैग अकांउट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा. फास्टैग की वैधता 5 वर्ष तक की होगी तथा 5 वर्ष के बाद आपको नया फास्टैग अपनी गाड़ी पर लगवाना होगा.
तुरंत फास्टैग कैसे खरीदें? : FASTag बनवाने के लिए आपको निचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी , इसको आपको fastag बनवाते समय रखना जरूरी है अन्यथा आपका fastag नहीं बनेगा , आइये जानते है क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा –
- वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) (RC)
- वाहन मालिक का रंगीन पासपोर्ट साइज के फोटो
- वाहन मालिक के केवाईसी दस्तावेज और एड्रेस प्रूफ ( जैसे की – ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि )
Online Fastag Kaise Banaye
फास्टैग कैसे बनता है : दोस्तों अबतक आप सब कुछ ह ही गए होंगे क्या है Fastag इसके क्या फायदा है आगे हम लोग पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जानेगे यह फास्टैग के ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है तो चलिए जानते है .
- दोस्तों सबसे पहले यह सुनिश्चित करले की जिस वाहन का फास्टैग बनवा रहे हा वह आपके नाम है या नहीं वाहन नया अथवा पुराना सभी के लिए सामान प्रोसेस है .
- दोस्तों फास्टैग बनवाने के लिए आप का किसी भी बैंक में आपका खाता होना चाहिए अगर नहीं है तब भी आप का फास्टैग बन जायेगा ,आप किसी भी टोल प्लाजा पर बनवा सकते है .
- अगर आप के पास बैंक का खाता है तो आप फास्टैग प्रीपेड खाता खोलने के लिए बैंक की ऑनलाइन फास्टैग एप्लिकेशन वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब यहाँ आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आप अपना निजी विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि भरना होगा .
- पूरा विवरण भरने के बाद आप को एक बार अपने डाक्यूमेंट्स का KYC करवाना पड़ेगा ,केवाईसी दस्तावेज विवरण (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, या आधार कार्ड) को साथ में रख कर KYC करवाना होगा .
- फिर आगे आप को अपने वाहन पंजीकरण विवरण दर्ज करें. वाहन पंजीकरण का मतलब वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) नंबर से है.
- और अंत में सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें. इनमें केवाईसी दस्तावेज, वाहन मालिक की 1 पासपोर्ट साइज फोटो और आरसी(RC) भी शामिल हैं .
दोस्तों यही है तरीका fastag बनवाने का और आप आवेदन जमा करने के बाद आपका फास्टैग अकाउंट बन जाएगा. आप अपने फास्टैग खाते को ऑनलाइन या फास्टैग ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ एनईएफटी / आरटीजीएस का उपयोग करके या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने फास्टैग खाते को रिचार्ज कर सकते हैं .
फास्टैग रिचार्ज कैसे करें : दोस्तों यह कोई नयी बात नहीं है अगर fastag रिचार्ज करना है तो आप खाते में हमेशा बलेंस रखे और यदि आप के बैंक के खाते में आप का पैसा ख़तम हो गया है तो आप किसी भी नजदीकी रिचार्ज वाले दुकान पर जाकर बोलना है जैसे आप अपना मोबाइल का रिचार्ज करवाते है एकदम ऐसे ही रिचार्ज करवा सकते है , आप टूल पलाज़ा से भी इसका रेचार्गे करवा सकते है और आप ऑनलाइन माध्यम से अपने खाते में पैसा मंगवा कर खुद ही रिचार्ज कर सकते है .
यदि आपने FASTag को अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर रखा है तो आपको अलग से प्रीपेड वॉलेट को रिचार्ज करने की जरुरत नहीं है, आपको बस ये सुनिश्चित करने की जरुरत है की जो बैंक अकाउंट आपके FASTag से लिंक है उस बैंक अकाउंट में टोल टैक्स भरने के लिए पर्याप्त बैलेंस (धन राशि) होना चाहिए। और यदि आपने FASTag को प्रीपेड वॉलेट (NHAI प्रीपेड वॉलेट) से लिंक किया है, तो चेक के माध्यम से या UPI / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / NEFT / नेट बैंकिंग के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है .
- एक्सिस बैंक 1800-419-8585
- आईसीआईसीआई बैंक 1800-2100-104
- आईडीएफसी बैंक 1800-266-9970
- भारतीय स्टेट बैंक 1800-11-0018
- एचडीएफसी बैंक 1800-120-1243
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड 1800-102-6480
- कोटक महिंद्रा बैंक 1800-419-6606
- सिंडिकेट बैंक 1800-425-0585
- फेडरल बैंक 1800-266-9520
- पंजाब नेशनल बैंक 080-67295310
- पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑप बैंक 1800-223-993
- सिटी यूनियन बैंक 1800-2587200
- बैंक ऑफ बड़ौदा 1800-1034568
- इंडसइंड बैंक 1860-5005004
- यस बैंक 1800-1200
- यूनियन बैंक 1800-222244
हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल Fastag Customer Care Number की जानकारी पसंद आया होगा औऱ इस आर्टिकल में आपके ढूंढे जाने वाले बैंक का Customer Care Number जरूर मिल गया होगा।
Fastag Kaise Lagaye सम्बंधित FAQs?
Fastag Kaise Lagaye : टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होनेवाली परेशानियों का हल निकालने के लिए राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में सबसे पहले साल 2014 में शुरू की गई थी. जिसे धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजाओं पर लागू किया जा रहा है.
FASTag को कैसे सक्रिय करे
Fastag Kaise Lagaye :फास्टैग को खरीदने के बाद आपको इसे एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर NHAI की टोल कलेक्शन के लिए बनाई FASTag ऐप इंस्टॉल करनी होगी। यहां आपको टैग के सीरीयल नंबर के साथ इसे रजिस्टर करना होगा। ऐप में मांगी गई जानकारी फिल करने के बाद यह एक्टिवेट हो जाएगा।
फास्टैग कहाँ से मिलेगा
Fastag Kaise Lagaye : इन सभी बैंकों में जैसे सिंडिकेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और इक्विटास बैंक आदि शामिल हैं. और आप पेटीएम से भी FASTag खरीद सकते हैं. कहां से लें फास्टैग? फास्टैग को किसी भी प्वाइंट ऑफ सेल (POS) लोकेशन पर जाकर बैंक से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है .
फास्टैग कैसे लगाते हैं?
FASTag को चिपकाने के लिए आपको सबसे पहले स्टिकर से सफेद चिपकने वाला लाइनर हटाना होगा। रियरव्यू मिरर के पीछे, विंडशील्ड के ऊपर बीच में, वाहन के अंदर से FASTag चिपका दें .
फास्टैग बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र .
- वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो .
- वाहन के मालिक का पहचान प्रमाण .
- वाहन मालिक का पता प्रमाण .
मैं नया फास्टैग स्टिकर कैसे प्राप्त करूं?
एक बार जब बैंक आपके आवेदन की समीक्षा कर लेता है, तो एक आरएफआईडी स्टिकर आपके पंजीकृत पते पर भेज दिया जाता है .
मेरे फास्टैग में कितना पैसा है टोल फ्री नंबर के जरिए कैसे चेक करें ?
यह टोल फ्री नंबर है 8884333331 पर कॉल करके बैलेंस चेक कर सकते हैं .
फास्टैग कितने प्रकार के होते हैं?
राष्ट्रीय राजमार्ग(NH) के टोल प्लाजा पर टोलिंग क्लास के अनुसार फास्टैग 7 प्रकार के होते है .
फास्टैग में कितने कलर होते हैं?
फास्टैग सात अलग-अलग रंगों में आता है – बैंगनी, नारंगी, पीला, हरा, गुलाबी, नीला, काला, प्रत्येक रंग वाहनों की एक विशेष श्रेणी को सौंपा गया है .
जब मैं अपनी कार बेचता हूं तो फास्टैग का क्या होता है?
जब भी आप अपनी कोई गाड़ी किसी भी के साथ बेचें तो अपना फास्टैग Deactivate कर दें , अन्यथा आपके खाते से पैसा कटेगा ?
मुझे अपना फास्टैग आईडी कहां से मिलेगा?
जब आप फास्टैग बनवाते है तो आप से ईमेल आईडी लिया जाता है , आपके ईमेल आईडी पर आपका 12 अंको का फास्टैग आईडी भेज दिया जाता है , आप वहां से अपना फास्टैग आईडी देख सकते है .
क्या फास्टैग को एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में ट्रांसफर किया जा सकता है?
हाँ कर सकते है , मेरी सलाह है गाड़ी बेचने के समय गाड़ी मालिक अपना Fastag किसी को न दे , खरीदने वाले खुद अपने नाम से Fastag बनवा कर अपने वाहन में लगवाएं .