New Voter id Online Apply Kaise Kare

2024 में New Voter id Online Apply Kaise Kare – नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं

New Voter id Online Apply Kaise Kare : अगर आप अपने देश के सच्चे नागरिक है तो आपको अपना अपना वोट डालना जरूरी है , क्योंकि हमारे एक वोट से हमारा देश बदल सकता है . अभी भारत देश में आम चुनाव 2024 होने वाला है जो की 19 अप्रैल 2024 से शुरू होगा 1 जून 2024 को साथ चरणों में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में सपन्न होगा और आम चुनाव 2024 का रिजल्ट 4 जून 2024 को आ जायेगा .

New Voter id Online Apply Kaise Kare
New Voter id Online Apply Kaise Kare

ऐसे में अगर आप इस आम चुनाव 2024 में अपना कीमती वोट डालना चाहते है तो आपको उसके लिए वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी . अगर अभी तक आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो आप इस पोस्ट New Voter id Online Apply Kaise Kare के माध्यम से घर बैठे अपना नया वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है .

New Voter id Online Apply Kaise Kare – Overviews

Today Topic :  New Voter id Online Apply Kaise Kare
Objective :  Apply For New Voter ID
Mode :  Online
Registration Mode :  Website or App
Official Website :  https://voters.eci.gov.in/
General Election 2024 :  Phase 1 To Phase 7 (19 April To 1 June)
General Election 2024 Result Date :  4 June 2024

नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं – New Voter id Online Apply Kaise Kare?

इस अप्रैल माह 2024 में लोक सभा का चुनाव होने वाला है जिसको हम सभी आम चुनाव के नाम से जानते है , अगर आपकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है तो आपको अपना नए वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सेवा पोर्टल से तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए . क्योंकि वोट डालना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है , आपके एक वोट से हमारा देश एक नयी दिशा में जायेगा .

इसे भी पढ़ें : Pan Card Kaise Banta Hai – पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

देश के अच्छे नागरिक की जिम्मेदारी होने के कारण हम सभी को बढ़ चढ़ कर सभी चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए और वोट डालने के लिए दुसरे को भी प्रेरित करना चाहिए . जिससे वोट डालने का प्रतिशत 80 से 90  तक होना चाहिए . इस आम चुनाव में अगर आपको भी अपना कीमती वोट डालना है तो आप नीचे में दिए गए स्टेप्स को फोलो करके अपना और अपने परिवार में बचे लोगों का नया वोटर आईडी कार्ड बनवा लेना है .

जाने नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से – Step By Step Process For New Voter id Online Apply Kaise Kare

अपना नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने या अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड में संसोधन के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फोलो करना होगा , आप बहुत ही आराम से अपने नए वोटर आईडी कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है .

  • New Voter id Online Apply Kaise Kare के लिए आपको सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल – https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा .
  • यह काम आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में आसानी से कर सकते है जो की बहुत ही आसान प्रोसेस होता है .
  • मतदाता सेवा पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा .
  • यहाँ पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा जो की बहुत आसान है , अकाउंट बनाने के लिए दाहिने तरफ Sign-Up बटन पर क्लिक करना होगा .
  • अब यहां परआपको New Registration For General Electors  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा .
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  Voter id Card Online Application Form   खुल जायेगा , ध्यानपूर्वक इस Application Form  को भरना होगा .
  • मांगे जाने वाले सभी  दस्तावेजो  को  स्कैन करके अपलोड  करना होगा, इसके बाद आपको  Preview  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा .
  • अब आपके सामने  आपके  एप्लीकेशन का प्रीव्यू  खुल जायेगा , आपको यहां पर अपने द्धारा दर्ज जानकारीयों को  जांच  लेना होगा .
  • सब कुछ सही होने पर आपको  सबमिट के ऑप्शन  पर क्लिक करना होगा .

अब यहां पऱ आपको  आपकी आवेदन संख्या मिल जायेगी जिसे आपको  प्रिंट  करके सुरक्षित ऱखना होगा और साथ ही साथ यहां पर आपको  Download Acknowledgement का ऑप्शन  मिलेगा जिस पर  क्लिक करके आप आवेदन की रसीद  को  डाउनलोड कर सकते है .

ऑनलाइन आवेदन के बाद Application Status चेक कैसे करें?

जब अभी आप अपने नए वोटर आईडी कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करते है तो आपको एक आवेदन की रसीद संख्या मिलती है , जिसमे कुछ नम्बर लिखा रहता है आप इस नम्बर का उपयोग करके अपने किये गए आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है . इससे आपको अपने वोटर आइडी कार्ड की स्थिति का पता चलता है कि कितने दिन में वोटर आईडी मिलने वाला है .

इसे भी पढ़ें : Dream11 Account Delete Kaise Kare – अब इस तरह से Dream11 से अपना अकाउंट परमानेंटली हटा सकते है?

अगर आपको अपने आवेदन किये गए फॉर्म की स्थिति जानना है तो आप मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर जाए , और अपने बनाये गए अकाउंट से लॉग इन करें , वहां पर आपको “Track Application Status” का विकल्प मिलेगा . उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रसीद संख्या दर्ज करना होगा और Submit बटन पर क्लिक करना होगा . इस तरह से आपका स्टेटस पता चल जायेगा .

Conclusion/सारांश :

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज की जानकारी New Voter id Online Apply Kaise Kare से आपको काफी मदद मिला होगा , अगर कोई चीज समझ में न आये तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूंछ सकते है . आज हमने जाना नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाया जाता है , ऑनलाइन कैसे करें आवेदन अपने वोटर आईडी कार्ड का रजिस्ट्रेशन आदि की जानकारी . आपको इस पोस्ट की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचना आपका का काम है मिलते है किसी नए जानकारी कर साथ तब तक के लिए धन्यवाद !

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!