HSRP Number Plate For Old Vehicle : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जिसको हम लोग HSRP Number Plate के नाम से जानते है , अगर अभी तक आपने अपने दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन में यह HSRP Number Plate नहीं लगवाया है तो आप जल्दी से लगवा लें अन्यथा ए दिन आपके गाड़ी का चालान कटता रहेगा .
HSRP Number Plate के लिए भारत सरकार ने हर राज्य के लिए यह HSRP Number Plate सभी गाड़ियों के लिए अनिवार्य कर दिया है , आज के पोस्ट HSRP Number Plate For Old Vehicle में इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है . ताकि आप जल्द से जल्द अपने पुराने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सके .
HSRP Number Plate Kaise Order Karen?
What is HSRP Number Plate : एचएसआरपी (हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट)/HSRP (High Security Number Plate) के नाम से जाना जाता है , एचएसआरपी प्लेट्स को एल्यूमिनियम से बनाया जाता है . जिनपर एक होलोग्राम भी लगा होता है जो क्रोमियम आधारित होता है .
Read More Also – Mineral Water Business Kaise Kare – पानी का Business कैसे करे?
यह एक प्रकार के स्टीकर की तरह दिखाई देने वाले होलोग्राम के अंदर वाहन की पूरी जानकारी होती है , हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर सुरक्षा के लिए यूनिक लेजर कोड भी प्रिंट होता है . हर वाहन के लिए अलग कोड दिया जाता है , इसे आसानी से हटाया नहीं जा सकता , इसकी खासियत है एक बार टूट जाने पर दुबारा नहीं जोड़ सकते और न ही कोई इस नम्बर प्लेट की कॉपी बना सकता है .
HSRP Number Plate Kaise Online Order Kaise Karen?
वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगवाना बहुत ही आसान है , उसके लिए आपको ऑनलाइन Book-My-HSRP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है , आइये जानते है पूरा प्रोसेस HSRP Number Plate के ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते है .
- सबसे पहले इसके वेबसाइट – https://bookmyhsrp.com/ पर जाना होगा , आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके तुरंत इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे .
- यहाँ पर High Security Registration Plate With Colour Sticker लिखा मिल जायेगा आप Book वाले बटन पर क्लिक कर दें .
- यहाँ पर अपना राज्य को सेल्क्ट करें , अपने गाड़ी का नम्बर डालें , गाड़ी का चेसिस नम्बर डालें , गाड़ी का इंजन नम्बर डाले साथ में दिया गया कैप्चा कोड भर कर Click Here पर क्लिक कर दे .
- आगे कहाँ पर आपकी गाड़ी है वहां का पता भर देना है .
- इसके बाद किस दिन आपको अपने गाड़ी में High Security Registration Plate लगवाना है उसकी दिन तारीख और समय को सेलेक्ट कर लेना है .
- आपकी सभी दी गयी जानकारी को वेरीफाई कर लेना है .
- आगे आपसे जितना पेमेंट करने को कह रहा है तुरंत ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर दें .
- अंत में दिख रहे पूरी रसीद को डाउनलोड करके रख लें .
Online HSRP Number Plate Order Status Kaise Check Kare?
दोस्तों ऊपर में बताये गए स्टेप को फोलो करके आप ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का आर्डर कर लेंगे उसके बाद आपको उसका ऑनलाइन माध्यम से ही स्टेटस चेक करना होता है . इससे यह पता चलता है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कहाँ तक प्रोसेस हुआ है और कितने दिन लगने वाले है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आने में .
- सबसे पहले आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ऑफिसियल वेबसाइट – https://bookmyhsrp.com/ पर चले जाना होगा .
- आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वेबसाइट पर पहुचने के बाद ऊपर में Track Your Order लिखा होगा , उस पर क्लिक कर देना होगा .
- आगे खुले हुए पेज में सबसे पहले आर्डर नम्बर भर देना है , उसके बाद नीचे में अपने वाहन का नम्बर लिखना होगा .
- नीचे में दिए गए कैप्चा कोड को भर कर अंत में Search बटन पर क्लिक कर देना होगा .
- आपकी पूरी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी , आप इसमें अपना स्टेटस देख सकते है .
Documents Required For HSRP Number Plate Order?
दोस्तों High Security Registration Plate/हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को बनवाने के लिए आपके गाड़ी की कुछ जानकारी की जरूरत पड़ती है उसके बाद ही आपका हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है . आइये जानते है वह कौन – कौन सा डाक्यूमेंट्स लगेगा –
- सबसे पहले आपके पास आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नम्बर होना चाहिए .
- आपके गाड़ी का इंजन नम्बर होना चाहिए .
- आपके गाड़ी का चेसिस नम्बर होना चाहिए .
- आपका मोबाइल नम्बर होना चाहिए .
- आपके वाहन की RC .
Online HSRP Number Plate Kaise Order Karen?
दो पहिया या चार पहिया या अन्य सभी वाहन में यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है अन्यथा आये दिन आपकी गाड़ी का चालान कटता रहेगा . अगर आप ऑनलाइन माध्यम से अपने वाहन का HSRP नम्बर आर्डर करना चाहते है तो कर सकते है .
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने की तीन तरीके दिए गए है जो की ऑनलाइन है नीचे में उन सभी तीन वेबसाइट की लिस्ट मैंने नीचे दे रखा है आप उन वेबसाइट पर जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का आर्डर कर सकते है .
- Book-My-HSRP .
- Society of Indian Automobile Manufacturers.
- Parivahan – High Security Registration Plates (HSRP) for a new vehicle .
Read More Also – Sbi Ka Grahak Seva Kendra Kaise Khole – ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
सारांश :- दोस्तों ये थी आज की हमारी आज के पोस्ट HSRP Number Plate For Old Vehicle,हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे चेक करें,HSRP Number Plate Kaise Apply Karen,HSRP Number Plate Kaise Lagwaye,HSRP Number Plate Kaise Book Karen की जानकारी उम्मीद करता हूँ आज की जानकारी आपको लाभप्रद साबित हुआ होगा , और आज आपको कुछ नया सिखाने को मिला होगा अगर आपके मन में इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूंछ सकते है .
HSRP Number Plate FAQs
HSRP का क्या अर्थ है?
एचएसआरपी प्लेट्स को एल्यूमिनियम से बनाया जाता है . जिनपर एक होलोग्राम भी लगा होता है जो क्रोमियम आधारित होता है .
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं?
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आप ऑनलाइन माध्यम से इसके वेबसाइट – https://bookmyhsrp.com/ पर जाकर रजिस्टर कर सकते है , रजिस्ट्रेशन करने के एक सप्ताह के अन्दर आपके घर पर आपका हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आ जायेगा .
मैं ओडिशा में एचएसआरपी नंबर प्लेट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर होम पेज पर आपको ‘बुक एचएसआरपी’ पर क्लिक करना होगा , अगले पेज पर आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, वाहन नंबर, ईमेल आईडी, राज्य आदि भरना होगा .
मुझे बिहार में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे मिल सकती है?
पुराने वाहनों के लिए उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बुक-माय-एचएसआरपी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है .
ओडिशा में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए स्लॉट कैसे बुक करें?
आपको इस वेबसाइट https://www.siam.in/ पर जाना होगा , जहां आपको वाहन पंजीकरण संख्या, चेसिस नंबर और इंजन नंबर जैसे विवरण भरने होंगे और कुछ पेमेंट करना होगा .
एचएसआरपी नंबर प्लेट के क्या फायदे हैं?
इस HSRP नुम्बर प्लेट के बहुत से फायदे है , यह नंबर प्लेट सड़क संबंधी अपराधों को रोकने में सहायक साबित होगी और क्रोमियम प्लेटेड होने की वजह से यह प्लेट कैमरे में भी दर्ज हो जाती है .
One thought on “HSRP Number Plate For Old Vehicle – हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं?”