E EPIC Card Download Kaise Kare : ई-ईपीआईसी का फुल फॉर्म “इलेक्ट्रोनिक – एलेक्ट्रोल फोटो आइडेंटिटी कार्ड” है . और इसको हिंदी में इसको ई-मतदाता पहचान पत्र भी कहते है यह अंको और अक्षर में होता है . जैसे आधार कार्ड में आधार संख्या होती है उसी प्रकार से ई-ईपीआईसी या ई-मतदाता पहचान पत्र का नम्बर लोगों के लिए जारी किया जाता है . जो कि हर एक वोटर का एक ही ई-ईपीआईसी नम्बर जारी किया जाता है .
आप इस ई-ईपीआईसी नम्बर से NSVP जो की वोटर आईडी की अधिकारिक वेबसाइट है , इस पर अपना मतदाता पहचान पत्र को खोज करके डिजिटल पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है , आज के पोस्ट E EPIC Card Download Kaise Kare :के माध्यम से हम सभी इसको कैसे डाउनलोड कर सकते है उसकी विस्तृत जानकारी स्टेप बाई स्टेप जानेंगे .
ई-ईपीआईसी क्या है और E EPIC Card Download Kaise Kare?
ई-ईपीआईसी का फुल फॉर्म “इलेक्ट्रोनिक – एलेक्ट्रोल फोटो आइडेंटिटी कार्ड” है , इसको ई-मतदाता पहचान पत्र भी कहते है . ई-ईपीआईसी, E EPIC का एक सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज़ प्रारूप (पीडीएफ) संस्करण है जिसे मोबाइल पर या कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है, इस प्रकार एक मतदाता कार्ड को अपने मोबाइल पर सेव करके रखा जा सकता है, इसे डिजी लॉकर पर पीडीएफ के रूप में अपलोड कर सकते है या इसे प्रिंट कर सकते है .
इसे भी पढ़ें : Mobile App Se Paise Kaise Kamaye – पैसे कैसे कमाये
और इसे स्वयं-लैमिनेट करके अपने पास रख सकते है . यह वर्तमान मे ई-ईपीआईसी पीसीवी के रूप में पच्चास रूपये का शुल्क भुगतान करके अपने घर पर स्पीड पोस्ट के माध्यम मंगवा सकते है . यह ई-ईपीआईसी 100 % मान्य है इसे आप वोट डालने के समय ले जा सकते है . यह आधार पीसीवी कार्ड की तरह दिखता है .
E EPIC Card Download Kaise Kare – Overviews
Today Topic : | E EPIC Card Download Kaise Kare |
Mode : | Online |
About E EPIC : | इलेक्ट्रोनिक – एलेक्ट्रोल फोटो आइडेंटिटी कार्ड |
Original Name : | ई – मतदाता पहचान पत्र |
Official Website : | https://voters.eci.gov.in/ |
Download : | e-EPIC डाउनलोड पीडीएफ |
मोबाइल से ई-ईपीआईसी (ई-मतदाता पहचान पत्र) पीडीएफ में कैसे निकले – Step By Step Process For E EPIC Card Download Kaise Kare?
अगर आप मोबाइल से ई-ईपीआईसी (ई-मतदाता पहचान पत्र) को पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे में दिए गए प्रोसेस को अपना कर आप अपने मोबाइल में E EPIC Card Download कर सकते है , और काम पड़ने पर इसका प्रिंटआउट निकाल सकते है , आइये जानते है पूरा प्रोसेस –
- E EPIC Card Download Kaise Kare की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट – https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा .
- इस वेबसाइट को मतदाता सेवा पोर्टल के नाम से जाना जाता है जो अभी आपने ओपन किया हुआ है .
- अब आपको वेबसाइट के डैशबोर्ड के दाहिने तरफ SERVICES का सेक्शन दिख जायेगा , उसमे आपको E EPIC Download वाले सेक्शन पर क्लिक कर देना होगा .
- अब यहाँ पर आपको लॉग इन पेज ओपन हो गया होगा , जिसमे आपको अपने Registered Mobile No./Email ID/EPIC No और पासवर्ड डाल कर Request OTP पर क्लिक कर देना होगा .
- आपके मोबाइल पर OTP आया होगा उसको डाल कर वेरीफाई कर लेना होगा .
- अब बाए तरफ सबसे नीचे Download e-EPIC लिखा होगा आपको उसपर क्लिक कर देना होगा .
- तुरंत ही आपका मतदाता पहचान पत्र आपके मोबाइल में पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जायेगा .
यदि वोटर आईडी से मोबाइल नम्बर लिंक नहीं है तो E EPIC Card Download Kaise Kare?
दोस्तों ऊपर में बताये गए तरीका को अपना कर आप सफलतापूर्वक अपना डिजिटल ई – मतदाता पहचान पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते है , लेकिन बहुत से लोगों का मोबाइल नम्बर वोटर आईडी कार्ड में लिंक न होने के कारण ई-ईपीआईसी (ई-मतदाता पहचान पत्र) डाउनलोड नहीं कर सकते है . तो ऐसे में आपको सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नम्बर से eKYC करना पड़ेगा .
इसे भी जाने : Voter ID Card Track Kaise Kare – बिलकुल नए तरीके से जाने वोटर आईडी कार्ड ट्रैक कैसे करें
इसके लिए आप सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल पर जाना होगा , और इसपर लॉग इन करना होगा , ऊपर के प्रोसेस को देखकर E EPIC Download करने के लिए प्रोसेस करना होगा . वहां पर एक आप्शन दिखेगा कि आपका मोबाइल नम्बर वोटर आईडी से लिंक है या नहीं . तो आप NO के बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल नम्बर को लिंक/अपडेट कर सकते है . उसके बाद आप तुरंत वहीँ से E EPIC Download पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है .
Conclusion/सारांश :
दोस्तों आज के पोस्ट E EPIC Card Download Kaise Kare के माध्यम से हमने जाना और इससे सम्बंधित सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक समझा , अगर आपके मन में इस जानकारी से सम्बंधित आपका कोई प्रशन है तो आप नीचे बने कमेंट बॉक्स में हमसे सवाल पूँछ सकते है . हम जल्द ही आपके सवालों का जबाब देने की कोशिश करेंगे . इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचना आपका काम है जिससे अन्य लोगो को मदद मिल सके धन्यवाद !
Related Searches :