Dream11 Account Delete Kaise Kare : जैसा की आप सभी जानते होंगे इस समय IPL 2024 का मैच शुरू हो गया है और सभी टीमो पर लोग इस ड्रीम 11 की मदद से सभी खिलाडियों पर अपना पैसा लगा रहे है और अगर आपका खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करेगा तो इसके आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा , आज के पोस्ट में हम बाते करने वाले है Dream11 Account Delete Kaise Kare की जानकारी को , अगर आप अपना ड्रीम 11 अकाउंट हमेशा के लिए हटाना चाहते है .

तो आप बहुत ही आसानी से परमानेंटली हटा सकते है , सिर्फ आपको इस जानकारी Dream11 Account Delete Kaise Kare को शुरू से अंत तक पढ़ कर सभी स्टेप्स को फोलो करना होगा , जिससे आप अपने मोबाइल से इस ड्रीम 11 एप्प और इसपर बने अकाउंट को हमेशा के लिए हटा पाएंगे .
Dream11 App Kya Hai And Dream11 Account Delete Kaise Kare?
आगे बढ़ने से पहले थोड़ी जानकारी ड्रीम 11 क्या है इसकी जानकारी जान लेते है , ड्रीम11 बहुत ही प्रसिद्ध Fantasay Sport Application है . जहाँ पर बहुत सारे खेल खेले जाते है जैसे – Cricket , Footbaal , Hockey , Kabaddi आदि खेल सामिल है , इस ड्रीम 11 एप्प के माध्यम से आपको टीम बनानी होती है . आपको अपने हिसाब से सबसे अच्छे खिलाडी जो अच्छा खेल सके उस पर अपना गेस लगाना होता है .
इसे भी पढ़ें : Best Earning App Kaun Si Hai – इस एप्प की मदद से गरीब से अमीर कैसे बने?
अगर वह खिलाडी आप के लगाये गए टीम में अच्छा प्रदर्शन करता है तो आपको इसका पैसा मिलता है , बहुत लोग ऐसा कर रहे है और लाखो में पैसे कमा रहे है . अगर आपभी इस ड्रीम 11 एप्लीकेशन की मदद पैसा कमाना चाहते है तो आप टीम बनाकर किस्मत आजमा सकते है .
Dream11 Account Delete Kaise Kare – Overviews
Objective : | Dream11 Acccount Delete |
Mode : | Online Through App |
App Name : | Dream11 |
Risk : | No Risk (If Prediction Correct You Got 100% Real Money) |
Earning : | Make Best Team |
Topic : | Dream11 Account Delete Kaise Kare |
Official Website : | https://www.dream11.com/ |
अब इस तरह से Dream11 से अपना अकाउंट परमानेंटली हटा सकते है – Step By Step Process Dream11 Account Delete Kaise Kare?
अगर आप सच में अपने ड्रीम 11 अकाउंट को हमेशा के लिए हटाना चाहते है तो नीचे में बताये गए सभी जरूरी स्टेप्स को फोलो करना पड़ेगा , अगर आप अच्छे से एक भी स्टेप मिस कर देंगे तो शायद ड्रीम 11 अकाउंट हमेशा के लिए नहीं कर सकते है , तो आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस से कि कैसे Dream11 Account Delete Kaise Kare की जानकारी को .
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में अपना ड्रीम 11 अकाउंट में लॉग इन हो जाना है .
- ड्रीम 11 अकाउंट में लॉग इन करने के लिए आपके ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी .
- इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना होगा .
- अब नीचे Helpdesk – Chat With Us पर क्लिक करना होगा . अब एक चैट बॉक्स ओपन हो जायेगा .
- आपको उस चैट बॉक्स में “I Want To Delete My Dream11 Account Parmanently” लिखना होगा , और Send पर क्लिक करना होगा .
- अब यहाँ पर आपको “Account Reactivation” पर क्लिक करना होगा , अब वहीँ पर Raise a Request पर क्लिक करना होगा .
- अब यहाँ पर एक कारण सेलेक्ट करना होगा , और नीचे दिए गए Discription बॉक्स में अपना अकाउंट डिलीट करने का कारण अच्छे ले लिखना है .
और इस मैसेज को सबमिट कर देना होगा , 24 घंटों के अन्दर आपके रजिस्टर ईमेल आईडी में एक मेल आ जायेगा कि आपका ड्रीम 11 का अकाउंट हमेशा के लिए कर दिया गया है .
पुराना तरीका बदल गया है अब नए नियम से Dream11 Account Create Kaise Kare?
अगर आप Dream11 Cricket Fantasy App से टीम बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको Dream11 Cricket Fantasy App पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा , उससे पहले आपको Dream11 Cricket Fantasy App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा , आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस से कैसे ड्रीम 11 पर अकाउंट बना सकते है .
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल आई स्टोर से ड्रीम 11 आप को डाउनलोड कर लेना होगा .
- चाहे आप ड्रीम 11 की अधिकारिक वेबसाइट से इस एप्प को आसानी से डाउनलोड कर सकते है .
- अब Dream11 Cricket Fantasy App को ओपन करना होगा और Register पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर डाल देना है , और Get OTP पर क्लिक कर देना होगा .
- मोबाइल पर आया OTP डाल कर वेरीफाई कर लेना होगा .
- आगे अपना सही – सही नाम , पता , आदि की जानकारी भर कर Submit कर देना है .
इस तरह से आप का Dream11 Cricket Fantasy App पर सफलता पूर्वक अकाउंट बन जायेगा , अब आप अपनी टीम बनाकर पैसा कमाने के लिए तैयार है , जितनी बार आपके द्वारा टीम जीतती है उतनी ही आप पैसा कमाएंगे .
Conclusion :
मुझे उम्मीद है आज की जानकारी आप सभी को बहुत ही अच्छी लगी होगी , अगर इस जानकारी से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूँछ सकते है , आज हमने जाना Dream11 Account Delete Kaise Kare , Dream11 Account Parmanantly Delete Kaise Kare , Dream11 Account Create Kaise Kare , आदि सम्बंधित जानकारी को हमने स्टेप बाई स्टेप बताया है . Dream11 से अपना अकाउंट कैसे हटाए?,क्या मैं dream11 टीम को हटा सकता हूं?,मैं अपना dream11 ईमेल कैसे बदलूं?,मैं dream11 से अनसब्सक्राइब कैसे करूं?
इसे भी जाने : Amazon Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye – अमेज़न से पैसे कैसे कमाए?