Digilocker Account Kaise Banaye : दोस्तों आज हम आप को एक आइसे तरीके के बारे में बताने जा रहे है जिसको जानकर आप खुश जायेंगे , आये दिन बहुत सारे नए नए तकनीकी इस डिजिटल ज़माने में लांच हो रहा है चाहे वह सरकार की तरफ से या फिर किसी निजी कंपनी के द्वारा , आज की जानकारी में Digilocker Account Kaise Banaye के बारे में .
सम्पूर्ण जानकारी बताने वाला हूँ और यह सभी के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह Digilocker Account आपको बहुत सारे फायदा बिलकुल फ्री में उपलब्ध करा सकता है और बड़ी बात तो यह हसी इस Digilocker Account से आप का बहुत सारा समय बचेगा , क्योंकि आज के समय में समय की बहुत ही ज्यादा अहमियत है .
Digilocker Account कैसे बनाएं- डिजिलॉकर क्या है?
2024 में Digilocker Account Kaise Banaye : दोस्तों सबसे पहले हम अच्छे से जान और समझ लेते है कि यह डिजिलॉकर होता क्या है , डिजिलॉकर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) द्वारा डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (डीआईसी) के तहत शुरू किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है .
इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य फिजिकल डॉक्यूमेंट के उपयोग को कम कर ई-डॉक्यूमेंट के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है , अगर आप डिजिलॉकर अकाउंट बना लेते है तो आपको कहीं पर अपने फिसिकल डाक्यूमेंट्स को ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी , आप अपने सभी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट , आधार , पैन कार्ड , आदि सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड और निकल सकते है .
Aadhaar के जरिये DigiLocker पर कैसे बनाएं अकाउंट?
डिजिलॉकर अकाउंट (ID) कैसे बनाये : दोस्तों इस डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है और इसमें आपका एक भी भी रुपया नहीं लगता है , नीचे में आप अच्छे से पढ़ कर केवल दो मिनट में अपना डिजिलॉकर पर खाता खोल सकते है , आइये स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस जानते है .
स्टेप-1: सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ पर जाना होगा .
स्टेप-2: यहां पर ऊपर दायीं तरफ SIGN UP का विकल्प मिलेगा , उस पर क्लिक करना होगा .
स्टेप-3: अब आपको अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, छह अंकों वाला पिन दर्ज करना होगा.
स्टेप-4: इसके बाद नीचे दिए गए SUBMIT बटन पर क्लिक करना होगा .
स्टेप-5: एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको ओटीपी वेरिफाई करना है, ओटीपी दर्ज करने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करना होगा .
स्टेप-6: अब दुसरे पेज पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, आप चाहें, आधार नंबर दर्ज कर सकते हैं या फिर इस ऑप्शन को स्किप कर आगे बढ़ सकते हैं.
स्टेप-7: इसके बाद अंत में NEXT पर क्लिक करें , आपका डिजिलॉकर अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा .
Digilocker Mobile App Download कैसे करें?
Digilocker Account बनाने का फायदा क्या है?
डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाने के फायदे : दोस्तों जहाँ तक फायदे की बात करें तो इससे सभी का फायदा है क्योंकि इस डिजिलॉकर से अपने सभी डाक्यूमेंट्स को आप इसमें डिजिटली रूप में सेव कर सकते है , इसका सबसे बड़ा उद्देश्य फिजिकल के बजाय ई-डॉक्यूमेंट यानी पेपरलेस डॉक्यूमेंट को बढ़ावा देना है .
- यूजर अपने डिजिटल डॉक्यूमेंट को किसी भी समय कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन साझा कर सकते हैं.
- यह सुविधाजनक और समय बचाने वाला है.
- यह कागज के उपयोग को कम करके सरकारी विभागों के प्रशासनिक ओवरहेड को भी कम करता है.
- डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट की प्रामाणिकता को सत्यापित करना आसान बनाता है, क्योंकि वे सीधे रजिस्टर जारीकर्ताओं द्वारा जारी किए जाते हैं.
डिजिलॉकर में डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करे?
डिजिलॉकर पर डाक्यूमेंट्स कैसे सेव करें : दोस्तों इसमें आप अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को डिजिटल रूप यानि फोटो खींच कर पीडीएफ फाइल या एनी फॉर्मेट में अपलोड कर के सेव कर सकते है जो यह लाइफ टाइम डिजिलॉकर अकाउंट में स्टोर रहेगा , अपने जरूरत के हिसाब से सभी डाक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते है .
डिजिलॉकर अकाउंट पर डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा उसके उपरांत यूजरआईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा , और एक एक करके सभी शैक्षिणिक मार्कशीट , डिग्री , पैन ,आधार आदि डाक्यूमेंट्स को .jpg , .pdf , फॉर्मेट में अपलोड कर सकते है .
Digilocker Account FAQs
- Digilocker Account Kaise Banaye?
इसके लिए आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ,
- DigiLocker Me login Kaise Kare?
लॉग इन करने के लिए आप डिजिलॉकर की अधिक वेबसाइट या फिर डिजिलॉकर मोबाइल एप्प का इस्तेमाल कर सकते है .
- Digilocker Kaise Banaye?
डिजिलॉकर पर अकाउंट आप डिजिलॉकर मोबाइल एप्प के माध्यम से अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड करके कर सकते है .
- ABC ID Kaise Banaye?
जब भी आप डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बनायेंगे आपको अपना एक यूजर आयडी और पासवर्ड बनाना होता है , जिसके माध्यम से आप इस सुबिधा का उपयोग कर सकते है .
- Digilocker Me Username Kaise Banaye?
डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने के दौरान ही आपका यूजर नेम बन जाता है .
- Digital Locker Kya Hai?
डिजिलॉकर एक सरकार की तरफ से चलाया गया डिजिटल प्लेट फॉर्म है जिसको उपयोग करके अपने सभी डाक्यूमेंट्स को इसमें डिजिटल रूप में स्टोर या सेव कर सकते है .
- DigiLocker App Download Kaise Kare?
डिजिलॉकर मोबाइल एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है .
- डिजिलॉकर कैसे चालू करें?
डिजिलॉकर की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या डिजिलॉकर मोबाइल का इस्तेमाल करके डिजिलॉकर चालू कर सकते है .
- डीजी लॉकर पर आईडी कैसे बनाएं?
डिजिलॉकर पर आइडी बनाने के लिए आपको अपने आधार संख्या का उपयोग के सकते है या फिर अपने मोबाइल नम्बर से डिजिलॉकर पर अकाउंट बना सकते है .
- डिजिलॉकर अकाउंट क्या है?
डिजिलॉकर अकाउंट का मेन उद्देश्य फिजिकल पेपर को कम करके डिजिटल पेपर में कन्वर्ट करना है जिससे डिजिलॉकर उपयोग करता अपना सभी दिचुमेंट्स को इसमें रख सके और समय पड़ने प[आर यहीं से प्राप्त कर सके .
- डीजी लॉकर में क्या क्या रख सकते हैं?
डिजिलॉकर में आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स जैसे – पैन कार्ड , आधार कार्ड , मार्कसीट , डिग्री आदि रख सकते है .