Amazon Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye : आप सब अमेज़न से ऑनलाइन माध्यम से अपने सभी जरूरत के सामान को अमेज़न की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीदते होंगे , लेकिन अगर मै आप से ये कहूं आप सिर्फ अमेज़न से खरीददारी ही नहीं इस वेबसाइट का उपयोग करके आप महीने के लाखों रुपया कमा सकते है वो भी बिना कुछ किये .

अगर आप सच में ऑनलाइन अमेज़न से पैसा कमाना चाहते है तो आज के पोस्ट “Amazon Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye” को पूरा पढियेगा . इसमें मैंने पूरी विस्तृत जानकारी अमेज़न से पैसा कैसे कमा सकते है उसके बारे में बताया है . आप भी इस डिजिटल दुनिया में कुछ अलग करके घर बैठे ही अमेज़न से लाखो रुपया महीने में कमा सकते है और जीवन को बेहतर बना सकते है .
Amazon Affiliate Program क्या है पूरी जानकारी?
क्या होता है अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम : अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम एक मार्केटिंग प्रोग्राम है , जिसमें आपअमेज़न के उत्पादों को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। इस प्रोग्राम के जरिए, व्यक्ति किसी भी उत्पाद का एफिलिएट लिंक प्राप्त करके उसे अपने ब्लॉग, वेबसाइट, सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर साझा कर सकते हैं। अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करके उस उत्पाद को खरीदता है, तो एफिलिएट पार्टनर (यानी प्रमोटर) को उस बिक्री का एक निश्चित प्रतिशत कमीशन मिलता है।
यह तरीका उनके लिए बहुत अच्छा है जो वेबसाइट और ब्लॉग खुद चलाते है या फिर उनके लिए जिनके पास अपना खुद का यूट्यूब चैनल है , अमेज़न पर पैसा कमाने के लिए आप अमेज़न की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर किसी भी सामान का लिंक अपने वेबसाइट , यूट्यूब चैनल या दुसरे किसी सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर लिंक लगाने पर आपको पैसा मिलता है .
Amazon Affiliate Program Join कैसे करें?
अमेज़न पर अपना अकाउंट कैसे बनाये : अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको अम्जों पर अपना एक अकाउंट बनाना होता है , अमेज़न पर अपना अकाउंट ऑनलाइन इसके वेबसाइट या इसके मोबाइल एप्प के माध्यम से बना सकते है . आइये स्टेप बाई स्टेप जानते है अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम के लिए अकाउंट कैसे बना सकते है .
- अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाएं: अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। या आप गूगल पर एफिलिएट प्रोग्राम के लिए “Amazon Associates” खोज सकते हैं।
- अकाउंट बनाएं: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, “Sign up now” या “Join for free” जैसा बटन होगा। उसपर आपको क्लिक करना होगा .
- अपना अकाउंट प्रोफ़ाइल बनाएं: आगे आपको अपनी जानकारी भरनी होगी, जैसे कि आपका नाम, पता, ईमेल, वेबसाइट या एप्लिकेशन या यूट्यूब चैनल की जानकारी दें .
- पेमेंट की जानकारी दें: अपने अकाउंट की पेमेंट जानकारी को भरना है जैसे कि बैंक खाता या पेपैल अकाउंट दे , क्योंकि इसी माध्यम से आपका पैसा दिया जायेगा .
- अमेज़न से संबंधित नीतियों की स्वीकृति: अमेज़न के नियम और शर्तों को पढ़ें और एक्सेप्ट करें।
नोट : अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, आपके पास वेबसाइट या एप्लिकेशन या कोई यूट्यूब चैनल होना आवश्यक है। जिससे आप अपने वेबसाइट या एप्लिकेशन या यूट्यूब चैनल का लिंक लगा कर तभी पैसा कमा सकते है .
अपने वेबसाइट पर अमेज़न का लिंक लगाकर पैसे कैसे कमाए?
अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाए : दोस्तों यह वो तरीका है जिसके माध्यम से आज की तारीख में लोग हजारों की संख्या में वेबसाइट बनाकर अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम से महीने के लाखों रूपये कम रहे है , जैसा की हमने पहले कहा अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास वेबसाइट या यूट्यूब चैनल या इन्स्टाग्राम या अन्य कोई सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म होना जरूरी है .
वेबसाइट या यूट्यूब चैनल या इन्स्टाग्राम या अन्य कोई सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म होने से आपके पास हजारों या लाखों या करोडो की संख्या में लोग जुड़ते है उनके साथ आप अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के माध्यम से अमेज़न के किसी भी सामान के बारे में बता सकते है जिससे होगा क्या जो लोग इच्छुक होंगे उस सामान को खरीदेंगे , अगर कोई आपके बताये गए लिंक से कोई सामान खरीदता है तो उस सामान का अमेज़न की तरफ से आपको कमीसन मिलता है .
अपने यूट्यूब चैनल पर अमेज़न का लिंक लगाकर पैसे कैसे कमाए?
यूट्यूब चैनल का उपयोग करके अमेज़न से कैसे कमाई करें : दोस्तों आप यूट्यूब पर सिर्फ विडियो ही देखते होंगे , लेकिन आपको शायद नहीं पता है लोग हजारों की संख्या में अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम का यूज़ करके महीने के लाखो रुपया कमा रहे है . अगर आप भी इच्छुक है अमेज़न के एफिलिएट से पैसा कमाने को तो आप जल्दी से यूट्यूब चैनल बना ले .
अगर आप के पास पहले से कोई यूट्यूब चैनल है तो आप अमेज़न के किसी भी सामान पर विडियो बना सकते है , और आप अपने यूट्यूब चैनल के नीचे डिसक्रिपशन में उस प्रोडक्ट का लिंक दे सकते है , जैसे वायरलेस माइक , मोबाइल फ़ोन , किचन का सामान , खाने का सामान , कपडे आदि बहुत से सामान .
अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम से कमीशन कितना मिलता है?
किस सामान पर कितना कमीशन मिलता है : आपको बता दें कि अमेज़न अपने हर कटेगरी के प्रोडक्ट पर आपको एक अलग परसेंट पर कमीशन देता हैं . जैसे अमेज़न आपको किचन और घर के प्रोडक्ट्स पर 9% तक का कमीशन देता हैं, लकड़ी के सामान पर 9% तक का, खाने पीने के सामान पर 8% तक का, खेल के सामान पर 6% तक का और खिलौने के सामान पर 5% तक का।
इसके आलावा अन्य दुसरे कटेगरी के प्रॉडक्ट्स पर अमेज़न आपको कितना कमीशन देता हैं ये आप अमेज़न की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके जान सकते हैं .
इसे भी जाने : जाने Kiske Naam Se Sim Card है – 7549903870 Kiske नाम से Hai
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Amazon Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye,Amazon Affiliate Blog Banakar Paise Kaise Kamaye की जानकारी आपको मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Amazon Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी मिल सके .
FAQs Releted Amazon Affiliate Program