WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube Shorts Video Update 2025 : अब यूट्यूब शॉर्ट्स पर 3 मिनट की विडियो डालें , महीने के लाखों आयेंगे खाते में

YouTube Shorts Video Update 2025 : यूट्यूब शॉर्ट्स पर काम करने वाले की मौज आ गयी है , अब आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपना विडोओ लो लम्बे समय तक अपलोड कर सकते है क्योंकि अभी हाल ही में यूट्यूब की तरफ से यूट्यूब शॉर्ट्स पर करने वालों के लिए बहुत ही अच्छा अपडेट आ गया है अब आप 2मिनट 59 सेकंड तक की विडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स के रूप में अपलोड कर सकते है .

YouTube Shorts Video Update 2025
YouTube Shorts Video Update 2025

अब तक सिर्फ यूट्यूब शॉर्ट्स पर 15 सेकंड और 59 सेकंड तक की विडियो को अपलोड कर सकते थे लेकिन यूट्यूब शॉर्ट्स के अपडेट 2025 आ जाने से आप की विडियो लम्बी होगी और ज्यादा से ज्यादा कंटेंट अपलोड कर पाएंगे .

YouTube Shorts Video Updates 2025

यूट्यूब पर जहाँ लोग लॉन्ग विडियो अपलोड करके फुल विडियो बनाकर यूट्यूब पर अपनी विडियो बनाकर अपलोड करते थे वही पर यूट्यूब शॉर्ट्स उपयोगकर्ता या कंटेंट क्रेअटर को अब यूट्यूब ने बहुत बड़ा तौफा दे दिया है अब आप 2 मिनट 59 सेकंड तक की विडियो सीधे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते है .

इसे भी जाने : YouTube Channel Setting Kaise Kare – ये है सही तरीका यूट्यूब चैनल की सेटिंग करने का

वही पर अब आप 1 सेकंड से लेकर 2 मिनट 59 सेकंड की विडियो को आसानी से अपने यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल पर विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है . बाकी आप जैसे 15 सेकंड और 59 सेकंड की अपलोड करते थे उसको भी अपलोड कर सकते है , कोई दिक्कत नहीं होगी .

YouTube Shorts Video Updates 2025 Benefits

यूट्यूब पर पहले जहाँ लोग सिर्फ लम्बे समय वाली विडियो को ही अपलोड कर सकते थे वहीँ पर अन्य दुसरे एप्प छोटे समय की विडियो अपने अपने प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके  लोगों को कम समय में आनंद दे रहे थे . वहीँ पर साल 15 सितम्बर 2020 में टिक टोक  भारत में बंद होने के बाद यूट्यूब शॉर्ट्स को लांच किया था .

इसे भी पढ़ें : Youtube Par Photo Kaise Upload Kare – कम्युनिटी पोस्ट कैसे डालें

तब यूट्यूब शॉर्ट्स पर सिर्फ 15 सेकंड , 59 सेकंड की ही विडियो बना रहे थे , लेकिन बदलते समय के अनुसार अब यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल पर अब आप 2 मिनट 59 सेकंड का विडियो अपलोड कर सकते है सीधे यूट्यूब एप्प से . इससे यूट्यूब शॉर्ट्स देखने वाले और यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने वाले दोनों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है .

YouTube Shorts Channel Create 2025

यूट्यूब शॉर्ट्स में 2 मिनट 59 सेकंड की विडियो अपलोड करने के लिए आपको अपना खुद का यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल बनाना होगा या फिर अगर आपका यूट्यूब शॉर्ट्स चेंनेल पहले से बना हुआ है तो आप सीधे 15 सेकंड या 59 सेकंड की वजाय सीधे 2 मिनट 59 सेकंड की विडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल पर अपलोड कर सकते है .

  • यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल आईडी होना आवश्यक है .
  • अब आपको सीधे अपने मोबाइल से यूट्यूब एप्प को ओपन करना होगा , जहाँ पर आप रोजाना विडियो देखते है .
  • अब ऊपर में आपको Sign का बटन पर क्लिक करना होगा . और अपने जीमेल आईडी और पासवर्ड से  लॉग इन हो जाना होगा .
  • उसके बाद आपको ऊपर में दाहिने तरफ अपने आइकॉन पर क्लिक कर देना होगा .
  • वहां पर “Create a Channel” पर क्लिक कर देना होगा .
  • अब यहाँ पर आपको अपने चैनल का नाम , हैंडल और कोई फोटो लगाकर Create Chennel पर क्लिक कर देना है .

इस तरह से आपका यूट्यूब शॉर्ट्स का चैनल बहुत ही आसानी से ओपन हो जायेगा , अब आप अपने चैनल पर शॉर्ट्स विडियो डालने को तैयार है .

YouTube Shorts Channel Create And Earn Money 2025

यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में बहुत लोग को नहीं पता होता है , आपको बता दें काफी लम्बे समय से लोग यूट्यूब पर चैनल अपना चैनल बनाकर और उस पर विडियो डाल कर महीने के लाखों रुपया कमा रहे है. ऊपर में मैंने पूरा तरीका बताया है कि कैसे आप अपना यूट्यूब शॉर्ट्स का चैनल बना सकते है . यूट्यूब शॉर्ट्स के चैनल पर जब भी आप कई सारी विडियो लम्बी या छोटी अपलोड करते है .

तो जो लोग आपकी विडियो देखते हो वह आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करते है और आपकी विडियो कितना समय तक लोग देख रहे है वो भी पता चलता है . इन दोनों को मिला कर अगर आपके चैनल पर  1 साल के अन्दर 1 हजार सदस्य और 10 मिलियन व्यूज पूरा करते है तो अब आप पैसा कमाने के लिए तैयार हो गए है .

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!