Mineral Water Business Kaise Kare : दोस्तों आज की जानकारी आप सभी को खुस कर देगी , क्योंकि बदलते समय के अनुसार हर व्यक्ति ढेर सारा पैसा कमाना चाहता है और अपने सारे सपने पूरा करना चाहता है , अगर आप “Mineral Water Business Kaise Kare” इन्टरनेट पर खोज रहे है और यह जानकारी पड़ रहे है तो आपको यहाँ पर इसकी “Mineral Water Ka Business Kaise Kare” सम्पूर्ण जानकारी आपको मिलने वाली है .
आपको बता दें पानी का व्यापार या बिजनेस कभी भी असफल नहीं होता है अगर अपना खुद का या किसी भी कंपनी का प्लांट खोलते है तो आपको इस पानी के बिजनेस से आने वाले समय में काफी फायदा होगा और आपने देखा होगा जो लोग पहले से ये पानी का व्यापार कर रहे है वो लोग इस पानी के बिजनेस से मोटीरकम कमा रहे है .
Mineral Water Ka Business Kaise Kare?
Pani Ka Plant Kaise Lagaye : पानी का बिज़नस दो तरह से होता है जिसमे पहला “मिनिरल वाटर प्लांट” लगा कर और दूसरा “वाटर बोटल डिस्ट्रीब्यूट” कर के इन दोनों तरीकों की मदद से आप अपना पानी का बिज़नस शुरू कर सकते है. जहां आपको दोनों ही स्तिथि में एक पानी का प्लांट लगाना होगा ताकि आप उससे पानी को फ़िल्टर कर सके.
Read Also More : – Mobile App Se Paise Kaise Kamaye – पैसे कैसे कमाये
इससे आपको मिनिरल वाटर मिलेगा जिसे आप कन्टेनर में भर कर शादी विवाह ,ऑफिस ,हॉस्टल ,अस्पताल आदि में सप्लाई कर सकते है. इसके साथ ही अगर आप अपनी खुद की वाटर बोटल का डिस्ट्रीब्यूसन करना चाहते है तो वह भी कर सकते है. पानी का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको एक Pani Filter Machine लगवाना पड़ेगा .
Mineral Water Filter Machine Kaise Lagwaye?
Pani Filter Machine की कीमत : आपको बता दें अगर आप अच्छी क्वालिटी का पानी फ़िल्टर मशीन लगते है तो एक मिनिरल वाटर मशीन लगभग 50,000 से 1,00,000 रूपए के बीच आती है और इसमें आप काफी लम्बे समय तक पानी को फ़िल्टर कर सकते है.
इस मशीन की मदद से आप अपना खुद का Purifier Water Supply का बिज़नस शुरू कर सकते है जिसमे आपको सिर्फ वाटर सप्लाई के लिए वाटर जार खरीदने होंगे और उसके बाद आप इन्हें घरों और शादी विवाह ,ऑफिस ,हॉस्टल ,अस्पताल आदि में सप्लाई कर सकते है.
What Is Cost Of Mineral Water Bottle?
अगर बात करें पानी की जार की तो एक पानी के जार की कीमत लगभग 200 – 300 रुपया होती है लेकिन अगर आप ज्यादा मात्रा में पानी का जार खरीदेंगे तो आपको उन पर थोडा मार्जिन छूट मिल जायेगा जिससे आपको जार सस्ते पड़ेंगे.
आप पानी का जार बनाने वाली फेक्टरी से मिल सकते है जो आपको सस्ते दामो में जार को दे सके आप कम से कम 200 जार खरीद ले.
क्योकि आपको ये जार लोगो के घरों और शादी विवाह ,ऑफिस ,हॉस्टल ,अस्पताल आदि में पानी पहुचने के लिए चाहिए होंगे और बाद में पानी बदलने के लिए भी आपको दुसरे जार की जरुरत पड़ेगी. आपके व्यापार की शुरुवात आप 200 जार से कर सकते है जो की आपके लिए काफी होंगे.
Is Mineral Water Business Profitable?
आपको एक वाटर प्लांट खोलने के लिए शुरू में पैसे की जरुरत पड़ेगी , इसमें आपको सबसे पहले थोडा इन्वेस्टमेंट करना होगा. इसमें आपको कम से कम 1-2 लाख रूपए की आवश्यकता पड़ेगी.
इस इन्वेस्टमेंट में आपके पास मशीन भी आ जाएगी और आप इसमें पानी घरो तक पहुचने के लिए जार भी मिल जायेंगे. आपका एक बार का इन्वेस्टमेंट लगने के बाद ये बिज़नस हमेशा चलेगा.
जो कभी बंद नहीं होगा क्योकी साफ पानी सभी पीना चाहते है और पानी का बिज़नस एक ऐसा बिज़नस है जो कभी भी बंद नहीं होगा .
How To Start a Mineral Water Business?
पानी का Business कैसे करे : पानी का बिज़नस आप अपने घर में ही खोल सकते है , पानी के लिए आपके पास एक बोरिंग होनी चाहिए अथवा आपको एसी जगह देखनी होगी जहा आपके आस पास कोई नदी हो या तालाब हो क्योकि आपको वही से ही पानी मिलेगा .
लेकिन अगर आपके पास काम करने के लिए एक अच्छी जगह है. तो आप पानी के लिए नगर निगम या नगर पालिका से संपर्क कर सकते है. जो की सभी गाँव शहर में पानी की सप्लाई करते है.
Read Also More : – Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen – मोटरसाइकिल का चालान कैसे चेक करें
इतना सब हो जाने के बाद आपको बिज़नस को चलने के लिए और लोगों तक बिना परेशानी के पानी की सप्लाई करने के बिज़नस लाइसेंस लेना होगा बिना लाइसेंस के आप पानी की सप्लाई नहीं कर पाएंगे .
Is Mineral Water Business Profitable in India?
Licence For Mineral Water Business : दोस्तों अगर आप खुद का पानी का बिज़नस खोलना चाहते है उसके लिए सरकार से एक लाइसेंस लेना पड़ता है , आपको FSSAI लाइसेंस लेना पड़ेगा , साथ में इसकी दुकान खोलने के लिए दुकान का अलग से लाइसेंस लेना पड़ेगा .
और अगर आप एक बड़े स्तर पर अपने पानी का बिज़नस करना चाहते है , जिससे आपका पानी हर जगह पर जाये तो उसके लिए आपको ISI CIRTIFICATE भी बनवाना पड़ेगा .
अगर आप ये सब काम कर लेते है तो आपका पानी का बिज़नस आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता और आप जल्दी से अच्छे खासे पैसा कमाने लग जायेंगे .
Read Also More : – Mobile Me 5G Kaise Chalye – 4G सिम कार्ड से 5G कैसे चलायें
सारांश : – दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Pani Ka Business Kaise Kare,पानी का प्लांट कैसे लगाये,Pani Ka Plant Kaise Lagaye,पानी का Business कैसे करे,Water का Plant कैसे लगाये” उम्मीद करता हूँ आज आपने कुछ नया सिखाने को मिला होगा , इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव अगर है तो आप नीचे बने कमेंट बोक्स में हमसे पूंछ सकते है , आज हमने पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे में बिस्तार से जानकारी दिया हूँ , अपनी राय हमारे पोस्ट पढने के बाद जरूर कमेंट बॉक्स में दो जीयेगा .
Mineral Water Business Kaise Kare FAQs?
पानी का प्लांट लगाने में कितना खर्च आता है?
RO Water Plant Business लगाने के लिए 5 से 10 लाख रुपए खर्च करना होगा .
मिनरल वाटर प्लांट लगाने में कितना खर्च आता है?
यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको करीब पांच लाख रुपये का निवेश करना पड़ सकता है , अगर आप घर पे ही पानी का बिज़नस शुरू करते है तो दो लाख तक का खर्चा आएगा .
आरओ प्लांट लगाने में कितना खर्च आता है?
RO प्लांट लगवाने के लिए आपको जमीन , वाटर फ़िल्टर मशीन , पानी की बोतल और जिस जगह पर खोलेंगे उसका खर्चा मिलकर पांच से आठ लाख का खर्चा आ सकता है .
क्या बोतलबंद पानी एक अच्छा व्यवसाय है?
हाँ , इसमें आपको कम खर्च पड़ता है सिर्फ आपको वाटर फ़िल्टर मशीन और बोतल खरीदना पड़ेगा आप इस बिज़नस को घर पे शुरू कर सकते हैं .
पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
पानी का बिज़नस दो तरह से होता है Mineral Water Plan लगा कर और Water Bottle Distribute कर के इन दोनों तरीकों की मदद से आप अपना पानी का बिज़नस शुरू कर सकते है .
पानी से कौन सा बिजनेस शुरू करें?
ऐसे में आप चाहे तो मिनरल वॉटर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको करीब 5 लाख रुपये लगाने होंगे और आप हर महीन 50 हजार तक कमा सकते हैं .
पानी का प्लांट लगाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
अपने घर या फिर कोई भी ऐसी जगह जहां पर पानी की उपलब्धता हो. आप मिनरल वाटर प्लांट लगा सकते हैं. इसमें आपको मिनरल वॉटर मशीन की जरूरत होगी, जो करीब एक लाख रुपये में आसानी से मिल जाती है.
क्या वाटर प्लांट बिजनेस प्रॉफिटेबल है?
लोग पीने योग्य पानी का सेवन कभी बंद नहीं करेंगे , इसलिए काफी पैसा और ग्रोथ है .
Pani Ka Supply Gharo Me Kaise Kare?
इसके लिए आपको लोगो से आर्डर लेना होगा जो आपसे रोज पानी का जार मंगवाते है , फिर आप उनके घर अपने पानी को ट्रांसपोर्टेसन के जरिये पंहुचा सकते है .
Pani Ke Business Ki Marketing Kaise Kare?
पानी के बिज़नस की मार्केटिंग आप लोगो में दो तरह से कर सकते है , इसकी मार्केटिंग ऑफलाइन तरीके से कर सकते है और इसकी मार्केटिंग ऑनलाइन भी कर सकते है .
Pani Ka Wholesale Business Kaise Kare?
होल सेल बिज़नस करने पर आपको बहुत फायदा होगा इसमें आपको लोगो के घर पानी पहुचने नहीं जाना होगा ये काम आपके लिए दुसरे लोग करेंगे. बस आपको अपने होल सेल व्यापार को जमाना है और आपके पानी के distributor बनाने है.
Pani Ki Bottle Ka Business Kaise Kare?
अगर आपके पास खुद का Miniral Water Plant है तो आप बढ़ी ही आसानी से खुद की पानी की बोतल बाजार में बैच सकते है इसके लिए आपको सिर्फ पानी की बोतल को खरीदना है .
3 thoughts on “Mineral Water Business Kaise Kare – पानी का Business कैसे करे?”